आईपीएल 2017 अब अपने अंतिम दौर में है। सिर्फ दो मैच और बचे हैं, इसके बाद क्रिकेट फैंस को उनका नया आईपीएल चैम्पियन मिल जाएगा। बेंगलूरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 19 मई को मुकाबला होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 21 मई को हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस साल आईपीएल सीजन में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का बोलबाल रहा। आईपीएल ने इस साल भारत को कई नए उभरते हुए गेंदबाज दिए, जिनमें भविष्य में अंतराराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का माद्दा है। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने इस साल अभी तक सबसे अधिक विकेट लेकर अधिकतर समय पर्पल कैप अपने सर पर रखा। उन्होंने आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया…

भुवनेश्वर कुमार (2017; 26 विकेट, 2016; 23 विकेट): भारतीय टीम के इस प्रतिभावान गेंदबाज ने दो आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। हालांकि दसवां सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है और सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन भुवी के 26 विकेटों के रिकॉर्ड को पार कर पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा। भुवनेश्वर ने इस सीजन 14 मैचों में 369 रन देकर कुल 26 विकेट लिए हैं। इस सीजन वह पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने 17 मैचों में 490 रन देकर 23 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम किया था।

हरभजन सिंह (2013; 24 विकेट): एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में अगला नाम भारत के सबसे सफल आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह का है। हरभजन आईपीएल के पहले सीजन से अब तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हुए हैं। हरभजन ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 24 विकेट लेकर शीर्ष पांच गेंदबाजों की सूची में जगह बनाई थी। हालांकि उस सीजन में पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो को मिली थी औरन हरभजन तीसरे स्थान पर रहे थे।

युजवेंद्र चहल (2015; 23 विकेट): युजवेंद्र चहल जिन्होंने हाल ही में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है, आईपीएल में दो साल पहले ही अपनी छाप छोड़ चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए चहल ने 2015 में 23 विकेट लिए थे। उस सीजन चहल शीर्ष गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे थे। चहल ने 14 मैचों में 415 रन देकर 23 विकेट झटके थे।

मोहित शर्मा (2014; 23 विकेट): इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे मोहित शर्मा भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। 2014 आईपीएल सीजन में मोहित ने 16 मैचों में 452 रन देकर 23 विकेट लिए थे।

रुद्र प्रताप सिंह (2009; 23 विकेट): भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने भी आईपीएल में पर्पल कैप जीती है। सिंह ने 2009 में पूर्व विजेता टीम डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 23 विकेट लेकर ये कारनामा किया था।

मुनाफ पटेल (2011; 22 विकेट): आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस टीम का हिस्सा रहे मुनाफ पटेल पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। साल 2011 में मुनाफ ने मुंबई के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 22 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर जगह बनाई थी। उस सीजन पर्पल कैप भी मुंबई इंडियंस के ही लसिथ मलिंगा को मिला था।

प्रज्ञान ओझा (2010; 21 विकेट): आईपीएल का तीसरा सीजन भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे सफल रहा था। 2010 के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें शीर्ष पांच गेंदबाजों की सूची में सभी भारतीय खिलाड़ी थे। इस सूची में पहले स्थान पर डेक्कन चार्जर्स के प्रज्ञान ओझा थे जिन्होंने 16 मैचों में 21 लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था।

उमेश यादव (2012; 19 विकेट): टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज उमेश यादव ने घरेलू टेस्ट सीजन के बाद आईपीएल में भी गजब का प्रदर्शन किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के सफल अभियान में उमेश का बहुत बड़ा हाथ है। साल 2012 में दिल्ली के लिए खेलते हुए उमेश ने 17 मैचों में 19 विकेट लेकर शीर्ष पांच गेंदबाजों में जगह बनाई थी।

शांताकुमारन श्रीसंत (2008; 19 विकेट): 2007 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के नायक रहे एस श्रीसंत का नाम भी इस सूची में शामिल है। श्रीसंत ने पहले आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 19 विकेट लिए थे। श्रीसंत उस साल पर्पल कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर थे।