इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व टी20 के फाइनल में लगातार चार छक्के जड़े जाने से सदमे में चले गये थे लेकिन अब उन्होंने कहा कि जिंदगी फिर से पहले की तरह सहज हो गयी है। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी और ऐसे में ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने स्टोक्स पर लगातार चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी।
स्टोक्स ने बीबीसी से कहा, ‘‘जिंदगी फिर से सहज हो गयी है जैसे कि एक क्रिकेटर की हो सकती है। यह बहुत बड़ी निराशा (वेस्टइंडीज से फाइनल में हारना) थी लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि इन गर्मियों में हमें काफी व्यस्त रहना है।’’
स्टोक्स ने आभार जताया कि लगातार चार छक्के पड़ने के बावजूद उन्हें लोगों का समर्थन मिला और कहा कि वह अब काउंटी टीम डरहम की तरफ से खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दो सप्ताह विश्राम करने का मौका मिला और टेस्ट मैच से पहले डरहम के खिलाफ दो मैच खेलने के लिये तैयार हूं।’’