Ind vs Eng, India vs England 4th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में चेतेश्वप पुजारा ने शानदार शतक जड़ भारतीय टीम को संभालने का काम किया। पुजारा के नाबाद शतक की बदौलत भारतीय टीम 273 के स्कोर तक पहुंचकर 27 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही। नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी पुजारा ने शानदार अर्धशतक जड़ा था और चौथे टेस्ट में जब टीम को जरूरत थी तो पुजारा ने टीम को रन बनाकर दिए। इस पारी के दौरान एक क्षण ऐसा आया जब पुजारा चोटिल होने से बाल-बाल बचे। दरअसल, बेन स्टोक्स 51वां ओवर लेकर आए। जिसकी पहली गेंद बाउंसर थी और पुजारा उसे खेलने की कोशिश कर रहे थे। पुजारा ने बल्ला जोर से चलाया, लेकिन गेंद तेज गति से जाकर उनके हेलमेट से जा टकराई। इसके बाद पुजारा ने हेलमेट को नीचे उतारा, इस दौरान बेन स्टोक्स भी वहां पहुंचे और उन्होंने पुजारा से उनका हाल पूछा। बता दें कि पुजारा के 15 टेस्ट शतकों में से 5 इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं। टेस्ट करियार में पुजारा का सार्वधिक स्कोर भी इंग्लैंड के खिलाफ ही रहा है। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 206 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए । इसी के साथ उसने इंग्लैंड पर 27 रनों की बढ़त ले ली। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। एक समय इंग्लैंड के स्कोर से पीछे रहती दिख रही भारत को बढ़त दिलाने में चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा। पुजारा 257 गेंदों में 16 चौकों के साथ 132 रन बनाकर नाबाद लौटे।
— Gentlemen’s Game (@DRVcricket) August 31, 2018
पुजारा के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 46 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मोइन अली ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। सैम कुरैन और बेन स्टोक्स के हिस्से एक-एक विकेट आया।