बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं। बीसीसीआई ने 27 मई तक आवेदन मांगे हैं। उनकी वेबसाइट पर कोच के आवेदन को लेकर गूगल फॉर्म जारी किया है। यही फॉर्म अब बीसीसीआई की मुश्किल बढ़ाने वाला है। बीसीसीआई की नए कोच की खोज का पहला कदम ही मुश्किल बन सकता है।

बीसीसीआई ने जारी किया फॉर्म

दरअसल बीसीसीआई ने जो फॉर्म जारी किया है वह काफी आसान है। इसमें इमेल के अलावा किसी भी तरह का पहचान प्रमाण नहीं मांगा है। साथ ही जिन योग्यताओं की मांग की गई है उसे जुड़ा हुआ कोई सबूत भी नहीं मांगा गया है। इस बात का फायदा उठाते हुए कई फैंस ने हेड कोच के लिए आवेदन कर दिया है।

फैंस ने भी भरा आवेदन

सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस अपने फॉर्म के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। कई यूजर ने लिखा कि वही कोच बनकर अब टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगे। इनमें से कई ऐसे लोग हैं जो कि न तो खिलाड़ी रहे हैं न ही उनका कोचिंग का कोई अनुभव है। ऐसे में बीसीसीआई को सही कई ऐसे फॉर्म चेक करने होंगे जो कि फर्जी हैं।

टीम इंडिया का कोच बनने के लिए जरूरी योग्यताएं

कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 एकदिवसीय मैच खेले होना चाहिए। या फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशन का मुख्य कोच कम से कम 2 वर्ष रहा होना चाहिए। किसी एसोसिएट मेंबर/आईपीएल टीम या किसी अंतरराष्ट्रीय लीग/प्रथम श्रेणी टीम/ नेशनल ए टीम का न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए मुख्य रहा होना चाहिए। बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेशन या ऐसे ही किसी क्रिकेट बोर्ड से कोचिंग का सर्टिफिकेशन होना चाहिए। आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।