Prithvi Shaw Suspended: चोट की समस्या से जूझ रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल वह डोप टेस्ट में  पॉजिटिव पाए गए हैं और मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन ने उन्हें 8  महीनों के लिए निलंबित कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के हवाले से ​बताया है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें 8 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इस निलंबन के चलते वह वह 15 नवंबर, 2019 तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।

बीसीसीआई के मुताबिक, फरवरी 2019 में पृथ्वी शॉ का यूरिन टेस्ट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एंटी डोपिंग प्रोग्राम के तहत किया गया था। टेस्ट में Terbutaline पाया गया, जो प्रतिबंधित है जिसके चलते अब उन्हें निलंबन झेलना पड़ेगा।

गौरतलब है कि  ऐसे पदार्थ  अधिकतर ‘कफ सीरप्स’ (खांसी की दवाओं) में पाए जाते हैं। बता दें कि Terbutaline वाडा की प्रतिबंधित दवाइयों की फेहरिस्त में शामिल है। 16 जुलाई  2019 को शॉ पर बीसीसीआई के एंटी डोपिंग रुल के आर्टिकल 2.1 के तहत डोपिंग नियम के उल्लंघन का आरोप लगा। हालांकि शॉ ने अपनी सफाई में बीसीसीआई को बताया कि उन्हें श्वास संबंध दिक्कतों के चलते Terbutaline का प्रयोग किया। बीसीसीआ उनकी दलीलों से संतुष्ट है और 8 महीने के निलंबन  पर सहमति जताई है।

पृथ्वी के अलावा विदर्भ के क्रिकेटर अक्षय दुल्लारवार राजस्थान के दिव्य गजराज भी डोपिंग में पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि पृथ्वी शॉ ने  भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक जड़ा है और एक अर्धशतक उनके नाम दर्ज है।