आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार यह खिताब जीता। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अहम ऐलान किया है। उन्होंने सभी 10 आईपीएल वेन्यू के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर्स के सम्मान के लिए उन्हें प्राइज मनी देने का ऐलान किया।
ग्राउंड स्टाफ को दिया मेहनत का इनाम
जय शाह ने ट्वीट करके लिखा, ‘इस टी20 सीजन के अनसंग हीरो (जिनके बारे में ज्यादा बात न हुई हो) ग्राउंट स्टाफ हैं जिन्होंने बिना थके खराब मौसम में भी शानदार पिच दी। उनके इस काम की अहमियत को समझते हुए हमने फैसला किया है कि सभी 10 रेगुलर आईपीएल वेन्यू के हर ग्राउंड स्टाफ और पिच क्यूरेट को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं तीन अतिरिक्त वेन्यू के लिए 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। अपनी मेहनत के लिए शुक्रिया।’
13 मैदानों पर खेले गए 74 मैच
आईपीएल 2024 के 74 मैच 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेले गए। सभी टीमों ने अपने लिए एक-एक घरेलू मैदान चुना था। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी, पंजाब किंग्स ने धर्मशाला और दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापत्तनम में भी 2-2 मैच खेले। इन तीनों अतिरिक्त मैदानों के ग्राउंड स्टाफ को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं बाकी सभी 10 वेन्यू के ग्राउंड स्टाफ और पिट क्यूरेटर को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे।
कई मैचों पर दिखा बारिश का असर
आईपीएल 2024 में कुछ मैचों पर बारिश का असर देखने को मिला था। 11 मई को केकेआर और मुंबई के बीच खेले गए मैच में भी बारिश का खलल रहा था। बारिश के बावजूद दोबारा शुरू हुआ। वहीं बारिश के कारण गुजरात टाइटंस की टीम के दो मैच रद्द हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का भी एक-एक मैच बारिश में धुला।