बीसीसीआई ने गुरुवार को पुरुषों की सेलेक्शन कमेटी के सदस्य के पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। बोर्ड ने तमाम जिम्मेदारियां बताते हुए यह आवेदन मंगाए हैं। यह जगह पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा के जाने के बाद खाली हुई थी। आवेदन भरने के लिए 30 जून आखिरी तारीख है। बोर्ड ने रिलीज जारी करके इस बारे में जानकारी दी है।

ये होंगे सेलेक्टर के मुख्य कर्तव्य/जिम्मेदारियां:

निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सर्वोत्तम संभव टीम का चयन करना।
सीनियर नेशनल टीम के लिए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की योजना बनाना और तैयार करना।
आवश्यकता पड़ने पर टीम मीटिंग में हिस्सा लेना।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए यात्रा करना।
हर तिमाही के आधार पर बीसीसीआई की शीर्ष परिषद के लिए संबंधित टीम के प्रदर्शन की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करना और पेश करना।
बीसीसीआई द्वारा निर्देश दिए जाने पर टीम चयन पर मीडिया को संबोधित करना।
हर फॉर्मेट में टीम के लिए कप्तान नियुक्त करना।
बीसीसीआई के नियमों का पालन करना।

सेलेक्टर पद के लिए जरूरी अनुभव, ज्ञान और प्रतिभा

  • आवेदन करने वाले हर खिलाड़ी ने कम के निम्नलिखित संख्या में मैच खेले हों

7 टेस्ट मैच
30 फर्स्ट क्लास मैच
10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच

  • आवेदन करने वाले के संन्यास को कम से कम पांच साल का समय बीत गया हो।
  • अगर कोई बीते 5 साल में किसी क्रिकेट कमेटी का हिस्सा रहा है तो वह इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकता है

इसके अलावा सभी क्रिकेट एसोसिएशन के लिए हेड ऑफ स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडेसिन और अकेडमी फीजियो के लिए भी आवेदन मंगाए हैं। हर क्रिकेट एसोसिएशन में ऐसा एक पद रहेगा। पद के लिए आवेदन करने वालों को एनसीए, बीसीसीआई, स्टेट एसोसिएशन की मेडीसिन टीम, एनसीए के डायरेक्टर, टीमों के कप्तानों के साथ मिलकर काम करना होगा।