एशिया कप-2018 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 15 सितंबर से होगा, जो 28 सितंबर को समाप्त होगा। इसके मैच अबु धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें हिस्सा लेने वाली छठी टीम एशिया क्रिकेट काउंसिल क्वॉलीफायर की विजेता टीम होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 1 सितंबर शनिवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे, केदार जाधव और सुरेश रैना को इस टीम में मौका दिया जा सकता है। टॉप ऑर्डर में पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन करते नजर आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी का भार संभालेंगे। चौथे नंबर पर मनीष पांडे की वापसी हो सकती है। इंडिया ए की ओर से पांडे का प्रदर्शन शानदार रहा है, उनकी फॉर्म को देखते हुए टीम में उन्हें मौका दिया जाना लगभगद तय माना जा रहा है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मनीष पांडे फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडेय (Photo: PTI)

चोट की वजह से लंबे समय तक टीम से दूर रहे मिडल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव भी एशिया कप के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। आईपीएल के दौरान जाधव चोटिल हो गए थे, जिसके बाद इंग्लैंड टूर पर वह टीम का हिस्सा नहीं थे। सुरेश रैना ने हाल ही में लंबे अर्से बाद टीम में वापसी जरूर की थी, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार का वापस आना तय है।

संभावित टीम – भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।