भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच खेलने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 3 वेन्यू अलॉट किया है। जानकारी के अनुसार राशिद खान की टीम ग्रेटर नोएडा,कानपुर और लखनऊ में मैच खेलेगी। इन वेन्यू का इस्तेमाल वह होम ग्राउंड के तौर पर करेगी। अफगानिस्तान की टीम का पहले भी यहां होम ग्राउंड रहा है। टीम मार्च 2020 के बाद पहली बार ग्रेटर नोएडा में सितंबर 2024 में खेलेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान की टीम सितंबर में ग्रेटर नोएड के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से मैच खेलेगी। दोनों देशों के बीच यह पहला टेस्ट मैच होगा। न्यूजीलैंड की टीम ऐसे समय पर अफगानिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी जब उसके पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार राशिद की टीम से द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना किया है।
न्यूजीलैंड को अक्टूबर-नवंबर में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट खेलना है
न्यूजीलैंड को अक्टूबर-नवंबर में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट खेलना है। इलले पहले वह अफगानिस्तान से भिड़ेगी। ध्यान रहे कि अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ एक सीरीज खेलनी थी,जिसमें ग्रेटर नोएडा में जुलाई में कुछ सीमित ओवरों के मैच और दो टेस्ट शामिल थे,लेकिन उस समय उत्तर भारत में “अत्यधिक गर्मी” के कारण श्रृंखला को स्थगित कर दिया गया था।
टेस्ट में अफगानिस्तान का प्रदर्शन
अफगानिस्तान की टीम अबतक 9 टेस्ट मैच खेली है। 3 जीती है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल आयरलैंड को खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेला था। आयरलैंड ने उसे 1-0 से हराया था। अफगानिस्तान ने आयरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हराया है। अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट भारत से खेला था।