छह बार की चैंपियन भारत को हराकर पहली बार महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद बांग्लादेश की महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ पुरुष खिलाड़ियों ने भी इस जीत का जश्न मनाया। बांग्लादेश पुरुष टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने सोशल मीडिया पर ‘शाबाश लड़कियों’ शीर्षक से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पूरी टीम फाइनल में मिली रोमांचक जीत का जश्न मना रहे हैं। अंतिम गेंद पर जैसे ही जहांआरा अलाम ने दो रन लिए, पूरी पुरुष टीम जश्न में डूब गई। बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता है। ऐसा पहली बार हुआ जब बांग्लादेश एशिया कप अपने नाम करने में कामयाब रही। महिला एशिया कप के इतिहास पहली बार भारत के अलावा किसी अन्य देश ने यह खिताब पर कब्जा किया है। 2004 से 2008 तक इस टूर्नामेंट के मुकाबले में 50 ओवर फॉरमेट के हुआ करते थे लेकिन 2012 से इसे 20 ओवर का कर दिया गया।

इस मैच में भारत की ओर से दिए गए 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्तान (16) और अयशा रहमान (17) ने बांग्लादेश को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 35 रने जोड़े। लेग स्पिनर पूनम यादव ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट करके मैच में भारत की वापसी कराई। यादव ने फरजाना हक को 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन विपक्षी टीम के कुल स्कोर 55/3 कर दिया।
निगार सुल्ताना (27) और रुमाना अहमद (23) ने चौथे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। सुल्ताना को यादव ने अपना चौथे शिकार बनाया, उन्होंने मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए। चौथा झटका लगने के बाद बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और अंतिम ओवर में उन्हें जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। ऐसी मुश्किल परिस्थिति में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुद गेंदबाजी का जिम्मा उठाया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और मैच को अंतिम गेंद तक ले गई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई।