बांग्लादेश ने शब्बीर रहमान की अगुवाई में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन से पहले ट्वेंटी.20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां जिंबाब्वे को चार विकेट से हराया। जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 163 रन बनाए। बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
जिंबाब्वे ने नियमित अंतराल में विकेट लिए पर रन गति पर रोक नहीं लगा पाए। रहमान के अलावा बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल ने 29, मुशफिकर रहीम ने 26 और शाकिब अल हसन ने नाबाद 20 रन बनाए। इससे पहले जिंबाब्वे की तरफ से हैमिल्टन मासकादजा (79) और बुसी सिबांडा (46) ने पहले विकेट के लिए रेकार्ड 101 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
मासकादजा ने एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने के जिंबाब्वे के खुद के रेकार्ड की भी बराबरी की। बांग्लादेश ने हालांकि आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करके जिंबाब्वे को इस अच्छी शुरुआत का ज्यादा फायदा नहीं उठाने दिया।
जिंबाब्वे को हालिया सीरीज में अफगानिस्तान ने भी हराया था।