Bangladesh (BAN) vs West Indies (WI) 1st Test LIVE Streaming: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला 2-1 से अपने नाम करने के बाद मेजबान बांग्लादेश अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा। बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पहला मैच 27 अक्टूबर 2025 को चट्टोग्राम स्थित बीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतिउर रहमान स्टेडियम में खेला जाना है।

West Indies in Bangladesh, 3 T20I Series, 2025

Bangladesh 
29/1 (2.4)

vs

West Indies  
165/3 (20.0)

BattingRB
Saif Hassan7 4
Litton Das *5 7
BowlingORWKT
Akeal Hosein *1.4160
Jayden Seales1111

Play In Progress ( Day – 1st T20I )
Bangladesh need 137 runs in 104 balls at 7.90 rpo

टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 अक्टूबर और तीसरा मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दोनों टीमों की टी20 फॉर्म अभी आदर्श नहीं रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जीत हासिल करती है। वेस्टइंडीज इस समय टी20 के सबसे छोटे प्रारूप में अपने सबसे निचले स्तर पर है, जिस पर कभी उनका दबदबा हुआ करता था।

श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर, सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती

वेस्टइंडीज ने हाल ही में एसोसिएट नेशन नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज 1-2 से गंवा दी, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। बांग्लादेश ने आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। अफगानिस्तान ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया था। इससे पहले वह एशिया कप में सुपर 4 से भी बाहर हो गया था। यहां बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं।

Bangladesh vs West Indies 1st T20I Live Streaming Details: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
  • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच सोमवार, 27 अक्टूबर को चट्टोग्राम के बीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतिउर रहमान स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।
  • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच में भारतीय समयानुसार कितने बजे टॉस होगा?
  • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे निर्धारित किया गया है।
  • भारत में बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
  • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
  • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में किस टीवी चैनल पर किया जाएगा?
  • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में किसी भी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए ये हैं बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें

बांग्लादेश की टीम: लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तंजीद हसन तमीम, सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, जाकिर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, नूरुल हसन, नसुम अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, तौहीद हृदोय, तंजीम हसन साकिब।

वेस्टइंडीज की टीम: ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, खारी पियरे, जेडन सील्स, रेमन साइमंड्स, एकीम ऑगस्टे, अमीर जांगू, गुडाकेश मोती।