एशिया कप-2018 के सुपर-4 दौर में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी तो वहीं अगले मैच में पाकिस्तान को हराया था। बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी। वह शानदार फॉर्म में है और यहां की परिस्थतियों में यह टीम बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन भारतीय फैन्स हैरान रह जाएंगे। दरअसल, मुर्तजा ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की तुलना भारतीय नियमित कप्तान विराट कोहली से कर दी। मैच से पहले मुर्तजा से विराट के बारे में पूछा गया कि क्या विराट कोहली के टीम में नहीं होने से बांग्लादेश को फायदा मिलेगा? इस सवाल को सुन मुर्तजा ने गुस्से भरे अंदाज में अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ”हमेशा कोहली को लेकर ही बात क्यों की जा रही है? भारत के पास अगर कोहली नहीं हैं तो हमारे पास भी हमारा स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल नहीं है, जिन्हें लेकर किसी ने कभी कोई सवाल नहीं किया।”
भारत के खिलाफ मैच से पहले मुर्तजा ने कहा, ”अगर हमारी टीम को विराट कोहली के नहीं केलने से फायदा होगा तो उन्हें भी तमीम की गैरमौजूदगी का लाभ पहुंच सकता है। हमारी टीम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है और हम मैदान पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए उतरेंगे। अगर हमारे खिलाड़ियों ने अपने प्लान पर ठीक से काम किया तो हम इस मैच को जीत सकते हैं। हम भारत को पहले भी हरा चुके हैं।”
बता दें कि 2016 एशिया कप के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच ही फाइनल मुकाबला खेला गया था, इस मैच के अंतिम ओवर में भारत ने जीत हासिल की थी। वहीं इस साल खेले गए निदास ट्रॉफी को भला कौन भूल सकता है। पिछले कुछ सालों से भारत और बांग्लादेश का मैच काफी करीबी रहा है। ऐसे में आज भी एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
