भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में बुरी तरह हार झेलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से 7 भारतीय खिलाड़ी मांगे हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से टॉप के सात भारतीय खिलाड़ियों को एशिया इलेवन टीम में शामिल करने की बात कही है। रेस्ट ऑफ वर्ल्ड टीम के खिलाफ दो इंटरनेशनल टी20 मैच के लिए एशिया इलेवन टीम में टॉप के भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत पड़ेगी। रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश बोर्ड ने बीसीसीआई से एमएस धोनी के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा की मांग की है। बांग्लादेश बोर्ड के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि अगले साल बांग्लादेश एशिया इलेवन और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के बीच दो टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा।
18 और 21 मार्च को होने वाले इस मुकाबले के लिए उन्हें भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों की जरूरत होगी। हालांकि, इसमें खेलने के लिए धोनी अपनी उपलब्धता बताते हैं या नहीं यह उन पर ही निर्भर करेगा। धोनी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, अगर बीसीसीआई बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की बात मानता है तो धोनी के भविष्य पर फैसला सामने आ सकता है। विश्व कप के सेमीफाइनल में नौ जुलाई को न्यूजीलैंड से हार के बाद से ही धोनी के भविष्य पर चर्चा की जाने लगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि भारत ने रविवार को डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 106 रन पर आउट करने के बाद भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन पर घोषित की और इसके गेंदबाजों ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया।
बांग्लादेश को मैच बचाने के लिये अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी लेकिन भारत ने उन्हें दूसरी पारी में 195 रन पर समेटकर एतिहासिक टेस्ट में जीत दर्ज की। महमूदुल्लाह शनिवार को रिटायर्ड हर्ट हो गये थे और दोबारा बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे। भारत ने इंदौर में पहला टेस्ट पारी और 130 रन से जीता था।
