एशिया कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज खेला जाना है। भारत और बांग्लादेश के फैन्स एक हाई वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत और बांग्लादेश की टीमें इससे पहले साल 2016 के एशिया कप के फाइनल में आमने सामने थी। इस मुकाबले में भारत को अंतिम ओवर में जीत मिली थी। वहीं निदास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी भारत को मैच के अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर जीत दिलाने का काम किया था। दोनों ही देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगाई जा रही है। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो बांग्लादेश की टीम फाइनल में भारतीय टीम के सामने कठिन चुनौती पेश कर सकती है। हालांकि, पिछले पांच फाइनल में बांग्लदेश का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस साल निदास ट्रॉफी फाइनल में बांग्लादेश को भारत ने चार विकेट से हराया था।

भारत और बांग्लादेश की टीमें।

वहीं बांग्लदेश ट्राई सारीज के फाइनल में टीम को श्रीलंका के हाथों 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि साल 2016 एशिया कप के दौरान भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच के दौरान बांग्लादेश की ओर सब्बीर रहमान से सबसे अधिक नाबाद 32 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। साल 2012 एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने बेहद करीबी मुकाबले में बांग्लादेश को 2 रनों से हराया था।

[bc_video video_id=”5840956492001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वहीं 2009 में खेले गए बांग्लदेश ट्राई सारीज में टीम को श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में भी भारत ने बांग्लादेश को मात देने में कामयाब रहा था। इन आंकड़ों को देखते हुए आज होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी दिखाई पड़ रहा है।