Bangla Tigers vs Deccan Gladiators (BGT vs DEG) T10 Dream 11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Live Updates: टी-10 में आज खेले जाने वाले पहले मैच में बांग्ला टाइगर्स का सामना डेक्कन ग्लैडिएटर्स से होना है। डेक्कन ग्लैडिएटर्स को अपने पहले मैच में दिल्ली बूल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में शेन वॉटसन की कप्तानी वाली डेक्कन ग्लैडिएटर्स की कोशिश बांग्ला टाइगर्स को हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी। बांग्ला टाइगर्स की टीम में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहिर खान भी मौजूद हैं, लिहाजा फैंस का ध्यान उनके प्रदर्शन पर भी रहेगा।

पहले मैच में गेंद से जहीर खान कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें थे। जहीर खान को दिल्ली के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने को मिला, जिसमें उन्होंने 13 रन खर्च किए। वहीं थिसारा परेरा की कप्तानी वाली बांग्ला टाइगर्स की टीम भी इस मैच में अपना पूरा दमखम लगाने का प्रयास करेगी। शुरुआती कुछ मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में सीरीज के कारण हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी बोर्ड की ओर से एनओसी नहीं मिलने के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकें हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्ला टाइगर्स – आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), रिले रोसौव, कॉलिन इनग्राम, थिसारा परेरा (कप्तान), फरहाद रज़ा, शेहान जयसूर्या, रोबी फ्राइलिन, चिराग सूरी, डेविड वेडे, कैस अहमद, लियाम प्लंकेट।

डेक्कन ग्लैडिएटर्स – शेन वॉटसन (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), एंटोन डेविच, भानुका राजपक्षे, बेन कटिंग, मिगेल प्रीटोरियस, डैन लॉरेंस, जहीर खान, फवाद अहमद, मेसन क्रेन, जहूर खान।