आईपीएल की शुरुआत इस बार अप्रैल में नहीं बल्कि 23 मार्च से होने वाली है। विश्व कप से पहले इस टूर्नामेंट में एक बार फिर 8 टीमों के बीच खिताब के लिए रोमांचक जंग होगा। भारतीय फैंस आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को हमेशा से सपोर्ट करते रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रविवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। एबी डिविलियर्स और विराट कोहली मिलकर कई बार टीम को जीत दिलाने का काम कर चुके हैं। दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले कोहली और डिविलियर्स आपस में अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों ही खिलाड़ी कई मौकों पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते देखे जा चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के एक फैन ने डिविलियर्स के जन्मदिन के मौके पर रविवार को उनकी फोटो पर दूध चढ़ाने का काम किया। बेंग्लुरु में कोहल और डिविलियर्स की इस तस्वीर पर दूध चढ़ाकर फैंस ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के जन्मदिन का जश्न मनाया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन एक बार फिर कुछ फेरबदल के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। मजबूत बल्लेबाजी वाली इस टीम ने नीलामी के दौरान गेंदबाजों पर खासा फोकस किया। आरसीबी ने इस सीजन टीम में कुछ अच्छे गेंदबाज और ऑल राउंडर को शामिल किया है। पिछले साल तक पंजाब की ओर से खेलने वाले मार्क्स स्टोइनिस भी इस सीरीज आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा टीम युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

बता दें कि आरसीबी की टीम अभी तक एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही है। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा था। ऐसे में इस सीजन फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम चैंपियन का खिताब अपने नाम दर्ज करेगी।