एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के खिताबी मुकाबले में रविवार (23 नवंबर) को पाकिस्तान ए ने बांग्लादेश ए को सुपर ओवर में हराकर तीसरी बार खिताब जीता। दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ए को 20 ओवर में 125 रन पर आउट किया। इसके जवाब में बांग्लादेश ए ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए।

BAN A vs PAK A Final LIVE Streaming: Watch Here

बांग्लादेश ए की टीम सुपर ओवर में 4 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान ए ने 4 गेंद पर 7 रन बना लिए। बांग्लादेश ए के लिए हबीबुर रहमान सोहन और अब्दुल गफ्फार सकलैन क्रीज पर उतरे। पाकिस्तान ए के लिए अहमद दानियाल ने गेंदबाजी की। हबीबुर रहमान सोहन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। अब्दुल गफ्फार सकलैन और जिशान आलम खाता नहीं खोल पाए। अहमद दानियाल ने वाइड और चौके से 5 रन दिए। इस तरह बांग्लादेश 6 रन तक पहुंच पाया।

पाकिस्तान ए के लिए माज सदाकत और साद मसूद क्रीज पर उतरे। बांग्लादेश के लिए रिपोन मोंडल ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। पहली दो गेंदों पर 1-1 रन आने के बाद साद मसूद ने चौका जड़कर स्कोर बराबर किया। अगली गेंद पर 1 रन आया और पाकिस्तान ए जीत गया।

पाकिस्तान ए के लिए साद मसूद ने 38, अरफात मिन्हास ने 25 और माज सदाकत ने 23 रन बनाए। गाजी गोरी, इरफान खान और शाहिद अजीज 9-9 रन बनाकर आउट हुए। सुफियान मुकीम 4 रन बनाकर नाबाद रहे। यासिर खान, मोहम्मद फैक और उबैद शाह खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ए के लिए रिपोन मोंडल ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए। रकिबुल हसन ने 2 विकेट लिए। एमएम मेहरब , जिशान आलम और अब्दुल गफ्फार सकलैन ने 1-1 विकेट लिए।

बांग्लादेश ए के लिए हबीबुर रहमान सोहन ने 26, जिशान आलम 6, यासिर अली 8, अकबर अली 2, महिदुल इस्लाम अंकोन 0, एसएम मेहरब 19, मृत्युंजय चौधरी 0, महफूज़ुर रहमान रब्बी 3, रकीबुल हसन 24, अब्दुल गफ्फार सकलैन नाबाद 16, रिपोन मोंडल नाबाद 11 रन बनाए। पाकिस्तान ए के लिए सुफियान मुकीम ने 3 विकेट लिए। अहमद दानियाल ने और अरफात मिन्हास ने 2-2 विकेट लिए। साद मसूद और माज सदाकत ने 1-1 विकेट लिए।

Live Updates
23:49 (IST) 23 Nov 2025
Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: सुपर ओवर में पाकिस्तान ए की पारी

पाकिस्तान ए के लिए माज सदाकत और साद मसूद क्रीज पर उतरे। बांग्लादेश के लिए रिपोन मोंडल ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। पहली गेंद पर 1 रन आया। अगली गेंद पर 1 रन आया। साद मसूद ने चौका जड़कर स्कोर बराबर किया। अगली गेंद पर 1 रन मिला और पाकिस्तान चैंपियन बना। पाकिस्तान ए ने 4 गेंद पर 7 रन बना लिए।

23:41 (IST) 23 Nov 2025
BAN A vs PAK A LIVE Score: सुपर ओवर में बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश ए के लिए हबीबुर रहमान सोहन और अब्दुल गफ्फार सकलैन क्रीज पर उतरे। पाकिस्तान ए के लिए अहमद दानियाल ने गेंदबाजी की। पहली गेंद पर हबीबुर रहमान ने 1 रन से खाता खोला। अगली गेंद पर अब्दुल गफ्फार सकलैन आउट हुए। जिशान आलम क्रीज पर उतरे। अगली गेंद पर वाइड के साथ चौका आया। बांग्लादेश ए का स्कोर 2 गेंद पर 6 रन हुए। अगली गेंद पर जिशान बोल्ड हुए। सुफियान ने सुपर ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। बांग्लादेश ने 3 गेंद पर 6 रन बनाए। पाकिस्तान ए को 7 रन का लक्ष्य मिला।

23:38 (IST) 23 Nov 2025

Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: सुपर ओवर में बांग्लादेश ए पहले बल्लेबाजी करेगा

सुपर ओवर के नियम के मुताबिक बांग्लादेश ए पहले बल्लेबाजी करेगा। सुपर ओवर में 1-1 ओवर का मुकाबला होता है। 2 विकेट गिरने पर पारी समाप्त हो जाती है। अगर सुपर ओवर टाई हुआ तो फिर सुपर ओवर होगा। तब सुपर ओवर में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करती है। पहले सुपर ओवर में आउट होने वाले बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में नहीं खेल पाते। पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वाला गेंदबाजी गेंद नहीं डाल सकता।

23:33 (IST) 23 Nov 2025
BAN A vs PAK A LIVE Score: सुपर ओवर में पहुंचा मैच

बांग्लादेश ए को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और 6 रन बने। रिपोन मोंडल 8 और अब्दुल गफ्फार सकलैन 15 रन बनाकर क्रीज पर। अहमद दानियाल की पहली गेंद पर रिपोन मोंडल ने 2 रन बनाए। अगली गेंद पर 1 रन आया। अब्दुल गफ्फार सकलैन ने अगली गेंद पर 1 रन लिया। अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया। अगली गेंद पर लेगबाय से एक रन आया। अब्दुल गफ्फार सकलैन आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे। आखिरी गेंद पर लेगबाय से 1 रन आया और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में मैच पहुंचा।

23:23 (IST) 23 Nov 2025

BAN A vs PAK A LIVE Score: बांग्लादेश ए को आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए

बांग्लादेश ए ने 19 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए। जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए। रिपोन मोंडल 8 और अब्दुल गफ्फार सकलैन 15 रन बनाकर क्रीज पर।

23:11 (IST) 23 Nov 2025

LIVE Cricket Score: रकीबुल हसन आउट

रकीबुल हसन को अहमद दानियाल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 24 रन बनाए। अब्दुल गफ्फार सकलैन 2 और रिपोन मोंडल बगैर खाता खोले क्रीज पर। बांग्लादेश ए का स्कोर 17.2 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन। जीत के लिए 16 गेंद पर 30 रन चाहिए।

23:01 (IST) 23 Nov 2025

LIVE Cricket Score: एसएम महरोब को अहमद दानियाल ने पवेलियन भेजा

एसएम महरोब को अहमद दानियाल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 रन बनए। रकिबुल हसन 21 और अब्दुल गफ्फार सक्लैन बगैर खाता खोले क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 15.4 ओवर में 8 विकेट पर 90 रन। जीत के लिए 26 गेंद पर 36 रन चाहिए।

22:49 (IST) 23 Nov 2025

BAN A vs PAK A LIVE Score: रोमांचक मोड़ पर मैच

बांग्लादेश ए ने 13 ओवर में 7 विकेट पर 77 रन बनाए। जीत के लिए 42 गेंद पर 49 रन चाहिए। रकिबुल हसन 18 और एसएम महरोब 9 रन बनाकर क्रीज पर।

22:37 (IST) 23 Nov 2025

Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: पाकिस्तान ए ने बनाई मुकाबले पर पकड़

महफूज़ुर रहमान रब्बी के बाद मृत्युंजय चौधरी को सुफियान मुकीम ने पवेलियन भेजा। रब्बी 3 और मृत्युंजय चौधरी बगैर खाता खोले आउट हुए। बांग्लादेश ए का स्कोर 10.3 ओवर में 7 विकेट पर 53 रन। जीत के लिए 57 गेंद पर 73 रन चाहिए। रकिबुल हसन नए बल्लेबाज है। एसएम महरूब 4 रन बनाकर क्रीज पर।

22:23 (IST) 23 Nov 2025

LIVE Cricket Score: माज सदाकत ने यासिर अली को पवेलियन भेजा

माज सदाकत ने यासिर अली को पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। बांग्लादेश ए का स्कोर 8 ओवर में 5 विकेट पर 48 रन। जीत के लिए 72 गेंद पर 78 रन चाहिए। एसएम मेहरब क्रीज पर।

22:19 (IST) 23 Nov 2025

BAN A vs PAK A LIVE Score: सुफियान मुकीम ने अकबर अली को पवेलियन भेजा

सुफियान मुकीम ने अकबर अली को पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। यासिल अली 6 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ए का स्कोर 7 ओवर में 4 विकेट पर 44 रन। यासिर अली 6 और एसएम महरोब क्रीज पर।

22:07 (IST) 23 Nov 2025

Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: महिदुल इस्लाम अंकोन आउट

अराफात मिन्हास ने महिदुल इस्लाम अंकोन को पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। बांग्लादेश ए ने 4.4 ओवर में 3 विकेट पर 37 रन बनाए। यासिर अली 0 और अकबर अली 1 रन बनाकर क्रीज पर।

22:04 (IST) 23 Nov 2025
Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: शान मसूद ने पाकिस्तान ए को पहली सफलता दिलाई

शान मसूद ने पाकिस्तान ए को पहली सफलता दिलाई। हबीबुर रहमान सोहन को साद मसूद ने पवेलियन भेजा। बांग्लादेश ए ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 36 रन बनाए। जीत के लिए 90 रन याहिए। यासिल अली नए बल्लेबाज हैं। महिदुल इस्लाम अंकोन नए बल्लेबाज हैं। अराफात मिन्हास ने इससे पहले जिशान अलाम को पवेलियन भेजा था। उन्होंने 6 रन बनाए।

21:53 (IST) 23 Nov 2025

LIVE Cricket Score: बांग्लादेश ए की बल्लेबाजी शुरू

बांग्लादेश ए की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। हबीबुर रहमान सोहन और जिशान आलम क्रीज पर। हबीबुर रहमान सोहन ने छक्के से खाता खोला। बांग्लादेश ए न बगैर विकेट के 8 रन बनाए। जीत के लिए 117 रन चाहिए।

21:45 (IST) 23 Nov 2025

BAN A vs PAK A LIVE Score: पाकिस्तान ए की पारी

पाकिस्तान ए के लिए साद मसूद ने 38, अरफात मिन्हास ने 25 और माज सदाकत ने 23 रन बनाए। गाजी गोरी, इरफान खान और शाहिद अजीज 9-9 रन बनाकर आउट हुए। सुफियान मुकीम 4 रन बनाकर नाबाद रहे। यासिर खान, मोहम्मद फैक और उबैद शाह खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ए के लिए रिपोन मोंडल ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए। रकिबुल हसन ने 2 विकेट लिए। एमएम मेहरब , जिशान आलम और अब्दुल गफ्फार सकलैन ने 1-1 विकेट लिए।

21:40 (IST) 23 Nov 2025

Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: पाकिस्तान ए 125 रन पर आउट

पाकिस्तान ए का आखिरी गेंद पर विकेट गिरा। अहमद दानियाल रन आउट हुए। उन्होंने 2 रन बनाए। सुफियान मुकीम 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ए 20 ओवर में 125 रन पर आउट। बांग्लादेश के लिए रिपोन मोंडल ने 3 विकेट झटके।

21:32 (IST) 23 Nov 2025

BAN A vs PAK A LIVE Score: रिपोन मोंडल ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटके

रिपोन मोंडल ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटके। उन्होंने शाहिद अजीज 9, साद मसूद 38 और उबैद शाह 0 को आउट किया। पाकिस्तान ए का स्कोर 19 ओवर के बाद 9 विकेट पर 118 रन हो गया। सुफियान मुकीम और अहमद दानियाल क्रीज पर।

21:04 (IST) 23 Nov 2025

Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: इरफान खान को रकीबुल हसन ने पवेलियन भेजा

इरफान खान को रकीबुल हसन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। पाकिस्तान ए का स्कोर 14.2 ओवर में 6 विकेट पर 75 रन। साद मसूद 7 रन बनाकर क्रीज पप।

20:52 (IST) 23 Nov 2025

BAN A vs PAK A LIVE Score: अराफात मिन्हास आउट

अराफात मिन्हास को अब्दुल गफ्फार सकलैन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 25 रन बनाए। पाकिस्तान ए ने 10.4 ओवर में 5 विकेट पर 64 रन बनाए। साद मसूद नए बल्लेबाज हैं। इरफान खान 5 रन बनाकर क्रीज पर।

20:34 (IST) 23 Nov 2025

LIVE Cricket Score: माज सदाकत को जिशान आलम ने पवेलियन भेजा

माज सदाकत को जिशान आलम ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 23 रन बनाए। अराफात मिन्हास 15 रन बनकर क्रीज पर। पाकिस्तान ए का स्कोर 7 ओवर में 4 विकेट पर 49 रन। इरफान खान नए बल्लेबाज हैं।

20:24 (IST) 23 Nov 2025

Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: गाजी गोरी को रकीबुल हसन ने पवेलियन भेजा

गाजी गोरी को रकीबुल हसन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। माज सदाकत 15 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ए का स्कोर 4.1 ओवर में 3 विकेट पर 25 रन। अराफात मिन्हास नए खिलाड़ी हैं।

20:12 (IST) 23 Nov 2025

Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: मोहम्मद फैक आउट

पाकिस्तान ए की खराब शुरुआत हुई है। मोहम्मद फैक को एसएम मेहरब ने पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान ए का स्कोर 1.1 ओवर में 1 रन पर 2 विकेट। गाजी गोरी नए बल्लेबाज हैं। माज सदाकत 1 रन बनाकर क्रीज पर।

20:10 (IST) 23 Nov 2025

BAN A vs PAK A LIVE Score: पाकिस्तान ए की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान ए की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यासिर खान और माज सदाकत क्रीज पर। रिपोन मोंडल ने गेंदबाजी की शुरुआत की। यासिर खान पहली ही गेंद पर रन आउट हुए। मोहम्मद फैक नए बल्लेबाज हैं। पहले ओवर में 2 रन बने। माज सदाकत ने 1 रन से खाता खोला। पाकिस्तान ए का स्कोर 1 विकेट पर 2 रन।

20:07 (IST) 23 Nov 2025
BAN A vs PAK A LIVE Score: बांग्लादेश ए ने चुनी गेंदबाजी

बांग्लादेश ए ने पाकिस्तान ए के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया। नीचे दोनों की प्लेइंग 11 है।

पाकिस्तान ए प्लेइंग 11

माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), गाजी गोरी (विकेटकीपर), साद मसूद, अराफात मिन्हास, शाहिद अजीज, अहमद दानियाल, उबैद शाह, सुफियान मुकीम।

बांग्लादेश ए प्लेइंग 11

हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, यासिर अली, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन, एसएम मेहरब, मृत्युंजय चौधरी, महफूज़ुर रहमान रब्बी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपोन मोंडल।

19:11 (IST) 23 Nov 2025

Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: क्या वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ पाएंगे माज सदाकत

वैभव सूर्यवंशी के नाम एशिया कप राइजिंग स्टार्स में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वैभव वे 4 मैं की पारियों में 239 रन बनाए हैं। पाकिस्तान ए के माज सदाकत ने 4 मैच की 4 पारियों में 235 रन बनाए हैं। पाकिस्तान ए का बल्लेबाज वैभव को पीछे छोड़ सकता है।

18:59 (IST) 23 Nov 2025

IND vs SA: जडेजा-पंत समेत 4 खिलाड़ियों की वापसी, अभिषेक को नहीं मिला मौका, साउथ अफ्रीका से वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय वनडे टीम में रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और ऋषभ पंत की वापसी हुई है। ...यहां पढ़ें
18:53 (IST) 23 Nov 2025

LIVE Cricket Score: बांग्लादेश ए स्क्वाड

हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेट कीपर), अबू हैदर रोनी, एसएम मेहेरोब, महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडल, अरिफुल इस्लाम, तोफेल अहमद, शादीन इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी।

18:52 (IST) 23 Nov 2025

BAN A vs PAK A LIVE Score: पाकिस्तान ए का स्क्वाड

मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), गाजी गोरी (विकेट कीपर), साद मसूद, शाहिद अजीज, अहमद दानियाल, उबैद शाह, सुफियान मुकीम, खुर्रम शहजाद, मुबासिर खान, अराफात मिन्हास, मुहम्मद शहजाद, मोहम्मद सलमान मिर्जा

18:45 (IST) 23 Nov 2025

Asia Cup Rising Stars 2025: इंडिया ए को हरा फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश ए

बांग्लादेश ए ने इंडिया ए को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बांग्लादेश ए ने श्रीलंका ए से ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में हार के बाद शानदार वापसी की। उसने इंडिया ए को सुपर ओवर में हराकर फाइनल में जगह बनाई।

18:44 (IST) 23 Nov 2025

BAN A vs PAK A LIVE Score: पाकिस्तान ए नहीं हारा एक भी मैच

पाकिस्तान ए की टीम श्रीलंका ए को हराकर फाइनल में पहुंची। एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में पाकिस्तान ए का सफर शानदार रहा। टीम 4 में से 1 भी मैच नहीं हारी है।