पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक तरफ अपने ही घर में उन्हें श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है वहीं टीम ने कप्तानी में भी फेर बादल किए हैं। टीम मैनेजमेंट ने कुछ दिन पहले सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया था। उनकी जगह बल्लेबाज अजहर अली को टेस्ट तथा बाबर आजम को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक सबसे संक्षिप्त फॉरमेट की टीम की कमान सौंपी गई थी। अब खबर आ रहीं हैं कि सरफराज से वनडे की कप्तानी भी छीनी जा सकती है।
पाकिस्तान के टीवी चैनल जिओ न्यूज़ के मुताबिक बाबर आजम को पाकिस्तान की वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इसके अलावा उन्हें टेस्ट में उपकप्तान भी बनाया जा सकता है। आने वाले समय में पाकिस्तान टेस्ट आउट टी20 ज्यादा खेलेगा। पाकिस्तान अब जुलाई 2020 में इंग्लैंड दौरे से पहले नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलेगी। वहीं टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को उपकप्तान बनाया गया है।
सभी प्रारूपों के लिए उप-कप्तानी का अंतिम निर्णय सोमवार, 21 अक्टूबर को लिया जाएगा, जब चयनकर्ता अगले महीने होने वाली ऑस्ट्रेलिया दौरे के टी20 और टेस्ट के लिए टीम का चयन करेंगे। बता दें इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से सरफराज पर तलवार लटक रही थी। ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली आगामी सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तानी टीम तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान का पदार्पण होगा।
सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी और टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा था। हाल ही में इस टीम ने श्रीलंका के खिलाफ घर में 10 साल बाद सीरीज खेली और बुरी तरह हार गई।