पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। आज़म ने इस मैच में अपने टी20 करियर के 6000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वे टी20 में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 6 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान ने 171 मैचों की 165 पारी में 44.87 के औसत से 6013 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने चार शतक और 49 अर्धशतक जड़े हैं। बाबर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 6 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं। गेल ने अपने टी20 करियर के 6000 रन पूरे करने के लिए मात्र 162 पारियां खेली थी।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शौन मर्श ने यह कारनामा 180 पारियों में किया था। इस मामले में बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 184 पारियों में अपने 6 हज़ार रन पूरे किए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने इस कीर्तिमान को छूने के लिए 190 पारियां खेली थी।
बाबर पहले ही सबसे तेज 4,000 और 5,000 टी20 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले बाबर दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने इस मैच में अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 74 रन की जबरदस्त पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर एडन मारक्रम के 51 और कप्तान हेनरिक क्लासेन के 50 रनों से 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लेकिन पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवाया, उन्होंने 14 रन बनाए। इसके बाद फ़खर जमान भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए ओपनर रिजवान ने 50 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की मैच विजयी पारी खेली। रिजवान को उनकी नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। फहीम अशरफ ने 14 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन का योगदान दिया।