ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग का मानना है कि अगर महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट की परछाई से बाहर निकलना है जो टी20 प्रारूप आगे बढ़ने का तरीका है और महिलाओं के लिए अलग आईपीएल इस दिशा में बड़ा कदम होगा। इससे पहले इंग्लैंड की कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स और भारतीय कप्तान मिताली राज भी इस तरह की भावनाएं जाहिर कर चुकी हैं। ऑस्ट्रलिया की नजरें रविवार (3 अप्रैल) को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले फाइनल में रिकॉर्ड चौथे विश्व टी20 खिताब पर टिकी हैं।

लैनिंग ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की बिग बैश लीग को अच्छी सफलता मिली। इंग्लैंड में सुपर लीग भी है। अगर यहां महिलाओं के लिए आईपीएल शुरू होता है तो यह खेल को आगे खेल जाएगा और खिलाड़ी इसका हिस्सा बनना पसंद करेंगी।’’ फाइनल के संदर्भ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उनकी टीम वेस्टइंडीज की चुनौती के लिए तैयार है।

लैनिंग ने कहा, ‘‘हमें खुद पर गर्व है। निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज के पास ऐसी खिलाड़ी हैं जो मैच हमारे से दूर ले जा सकती हैं। हमने निश्चित तौर पर बड़े खिलाड़ियों पर तैयारी की है। निश्चित तौर पर हम नहीं सोच रहे कि वे उन्हें मैच जिता देंगी। हमारी टीम संगठित है और हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।’’