भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। पहले दो दिन के खेल के बाद भारतीय टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में कामयाब रही है। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने यादगार पारी खेलने का काम किया। वहीं पूरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और कप्तान टिम पेन हताश और परेशान नजर आए। हालांकि, मैच के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेन ने कुछ ऐसा किया जिससे वहां का माहौल कुछ समय के लिए मजाकिया हो गया। दरअसल, पहले दो दिन में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पत्रकार और टिम पेन के बीच सवाल-जवाब का दौर चल रहा था। इस दौरान वहां कुछ पत्रकारों ने अपना फोन रिकॉर्डिंग के लिए टिम पेन के पास रख दिया था। इसी बीच एक फोन बार-बार बजने लगा और टिम पेन ने उसे उठाकर कहा- हेलो, टिम पेन स्पीकिंग। पेन का यह अंदाज देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

पेन ने कुछ समय के लिए वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। पेन ने फोन पर बात करने के बाद मार्टिन नाम के पत्रकार को अपने इमेल चेक करने लिए कहा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का यह अंदाज उनके फैंस को काफी भा रहा है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बड़ी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करके ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार सीरीज जीतने की संभावनाओं को और पक्का कर दिया है।

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन पर समाप्त घोषित की। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाये हैं और वह भारत से 598 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस सीरीज के दौरान लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में उनके लिए इस मैच को बचाना आसान नहीं होगा।