ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के नीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच ब्रिस्बेन के द गब्बा मैदान में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ के नाबाद अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसे देख किसी की हंसी नहीं रुक रही है। दरअसल इस मैच के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज लक्षण संदाकन रन आउट करने का नियम ही भूल गए। जिसके चलते स्मिथ को एक जीवनदान मिला और उन्होंने बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में वापसी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगया।
दरअसल 13वां ओवर संदाकन कर रहे थे। उनकी एक गेंद पर वॉर्नर ने स्ट्रेट शॉट खेला। लेकिन गेंद सीधा नॉनस्ट्राइकर के स्टंप पर जा लगी। जब गेंद स्टम्प पर लगी तब स्मिथ क्रीज़ से बाहर थे। लेकिन संदाकन के हाथ से गेंद नहीं लगी थी इस लिए ये आउट नहीं था। ऐसे में संदाकन को वापस जाकर स्टम्प हाथ में लेकर उसमें गेंद टच करनी थी। संदाकन ने ऐसा ही किया वे दौड़ कर वापस गए और उन्होंने एक से गेंद उठाई और दूसरे हाथ से स्टम्प उखाड़ दिया। लेकिन वे गेंद को स्टम्प से टच करना भूल गए और जश्न मनाने लगे। जिसके चलते अंपायर ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया।
बता दें इस मैच में पाकिस्तान पर 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद यहां पहुंची श्रीलंका के लिये एक और करारा झटका लगा और वे इस सीरीज का दूसरा मैच भी हार गए। एडीलेड में खेले गये पहले मैच में उसे 134 रन से हार झेलनी पड़ी थी। तीसरा और अंतिम मैच मेलबर्न में शुक्रवार को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंका 19 ओवर में 117 पर ढेर हो गया जिसमें कुसाल परेरा ने सर्वाधिक 27 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया और इस तरह से 42 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।
Sandakan had a golden opportunity to run out Smith! #AUSvSL pic.twitter.com/E7AsOwEjSJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 30, 2019
वार्नर (नाबाद 60) और स्मिथ (नाबाद 53) ने आरोन फिंच के पहले ओवर में आउट होने के बाद जिम्मेदारी संभाली और दूसरे विकेट के लिये 117 रन की अटूट साझेदारी की। फिंच को लसिथ मलिंगा ने विकेट के पीछे कैच कराया। वार्नर ने पिछले मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक लगाया था और उन्होंने अपनी शानदार फार्म जारी रखी। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में नौ चौके लगाये। स्मिथ ने भी 2016 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की तथा अपने शानदार ड्राइव और तेजी से रन चुराने की कला से दर्शकों का मनोरंजन किया। उनकी पारी में छह चौके शामिल हैं।
इससे पहले श्रीलंकाई बल्लेबाजी शुरू में लड़खड़ा गयी। मलिंगा ने पहले मैच में हार के बाद अपने खिलाड़ियों से जज्बा दिखाने की अपील की थी, लेकिन मिशेल स्टार्क की जगह लिये गये बिली स्टेनलेक, एस्टन एगर, एडम जंपा और पैट कमिन्स ने दो . दो विकेट लेकर फिर से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में ही पहली सफलता मिली जब कुसाल मेंडिस (एक) रन आउट हो गये। उन्हें आउट करवाने वाले धनुष्का गुणतिलका (21) ने स्टेनलेक पर छक्का जमाया और इसी तेज गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। स्पिनर एगर ने इसके बाद अविष्का फर्नांडो (17) को पवेलियन भेजा।
निरोशन डिकवेला (पांच) को कमिन्स ने पवेलियन भेजा जबकि परेरा ने एगर की गेंद अपने विकेटों में खेली। दासुन शनाका केवल एक रन बनाकर स्टेनलेक की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स केरी को कैच दे बैठे। वांिहदु हसरंगा, इसुरू उदाना और लक्षण संदाकन ने दस . दस जबकि मलिंगा ने नौ रन का योगदान दिया।