आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का मैच सिर्फ नौ मिनट के खेल के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके बाद दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक ओवर में जब बिना विकेट खोए आठ रन बनाए थे तब भारी बारिश आ गई और लंबे समय तक खेल रूका रहा। बारिश रूकने के बावजूद पिच के सामने मैदान गीला होने के कारण अंपायरों ने काफी इंतजार के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 12 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है जबकि आस्ट्रेलिया के 11 अंक हैंं।
मैच का बारिश की भेंट चढ़ना वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर है जिसके चार मैचों में आठ अंक हैं और फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने बाकी बचे दो मैचों में से एक जीतना होगा।