ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका तीन टी20 इंटरनेशनल की सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त 2025 को डॉर्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने इसी मैदान पर 10 अगस्त 2025 को खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना अवश्यम्भावी है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमे से ऑस्ट्रेलिया ने 18 में जीत हासिल की है, जबकि 8 में उसे हार झेलनी पड़ी है। टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टी20 फरवरी 2020 से नहीं जीती है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 इंटरनेशनल में आखिरी बार गकेबहरा में 23 फरवरी 2020 को 12 रन से हराया था।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में साउथ अफ्रीका ने इस फॉर्मेट में नवंबर 2018 के बाद से मेजबान टीम के खिलाफ जीत का स्वाद नहीं चखा है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार 17 नवंबर 2018 को करारा में 21 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले यहां मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं। नीचे मैच का लाइव स्कोर भी देखा जा सकता है।
South Africa in Australia, 3 T20I Series, 2025
Australia
165 (17.4)
South Africa
218/7 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
South Africa beat Australia by 53 runs
Australia vs South Africa 2nd T20I Live Streaming Details In Hindi: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार 12 अगस्त 2025 को खेला जाएगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच डार्विन के माररा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार किस समय शुरू होगा?
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे से शुरू होगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारतीय समयानुसार कितने समय टॉस होगा?
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 2:15 बजे टॉस होगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का भारत में किस टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को भारत में किस OTT प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?
- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को भारत में Jiohotstar (जियोहॉटस्टार) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए ये हैं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, मैथ्यू कुहनेमैन।
दक्षिण अफ्रीकी टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, सेनुरान मुथुसामी, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, रासी वैन डेर डुसेन, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, नकबायोमजी पीटर।