AUS vs SA 1st T20I Live Cricket Score Streaming: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत के कुछ महीने बाद दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार सबसे छोटे प्रारूप में दोनों की टक्कर होगी।

दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 10 अगस्त को डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड पर भारती समय के मुताबिक दोपहर 2:45 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडन मार्करम करेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुआई मिचेल मार्श करेंगे। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी और आप इस मैच को भारत में किस तरह से लाइव देख सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला 10 अगस्त को डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:45 बजे से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर की जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहले टी20 मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां किया जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहले टी20 मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी नगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन।