भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है और इस टूर पर सबकी नजरें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर होगी। विराट के लिए पिछला इंग्लैंड का दौरा काफी खराब दौर से गुजरा था, जिसके बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने उन पर कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए थे। हालांकि, विराट कोहली 2014 के अपने बुरे सपने जैसे इंग्लैंड दौरे की तुलना में अब कहीं अधिक अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली को चेताया है कि फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस बार भी भारतीय कप्तान के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। मैकग्रा ने कहा , ”कोहली अब कहीं अधिक अनुभवी खिलाड़ी है। वह स्तरीय खिलाड़ी है इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन इंग्लैंड के हालात काफी कड़े होते हैं। जब आपके खिलाफ जिमी एंडरसन जैसा गेंदबाज होता है , जो अब अच्छी गेंदबाजी कर रहा हैं तो यह काफी कड़ा हो जाता है। आपको कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा। कोहली स्तरीय खिलाड़ी है इसलिए मैं इस मुकाबले के लिए उत्सुक हूं।

Glenn Mcgrath, Josh Hazlewood, Australian Pacer Josh Hazlewood, Josh Hazlewood can breaks Mcgrath record, Josh Hazlewood hundred Test Wicket, Cricket News, Glenn Mcgrath test Wickets, Total Test Wickets of Glenn Mcgrath, Australian Cricket, Cricket Australia
ग्लेन मैक्ग्रा।(Photo: CA Twitter Handle)

मैकग्रा ने कहा, भारतीय टीम का सिर्फ कोहली पर निर्भर रहना बेवकूफाना होगा और अगर वह विफल रहता है तो यह अन्य खिलाड़ियों को जिम्मेदारी निभाने का मौका देगा। उन्होंने कहा , ‘‘ आप हमेशा चाहते हैं कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करे। हालांकि यह अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी निभाने का मौका देता है और अब भी टीम में कुछ अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं। अगर भारत असल में एक ही खिलाड़ी पर निर्भर है तो वे गलती कर रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में चार दिवसीय मैचों के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे लेकिन मैकग्रा का कहना है कि वहां रहने का अनुभव भी फायदेमंद साबित होगा। पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड के पिचों पर लिया गया उनका अनुभव टीम के लिए काफी कारगार साबित होगा।