एक साल का बैन झेलने के बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियन टीम में वापसी को तैयार है। इस पर ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान एरोन फिंच का बड़ा बयान आया है। एरोन फिंच का कहना है कि आने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में खिताब बचाने के लिए वो निचले क्रम में बल्‍लेबाजी करने को भी तैयार हैं।

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे फिंच ने कहा, “मैं टीम के फायदे के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। बता दें कि भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में उस्मान ख्वाजा के शानदार प्रदर्शन ने फिंच की जगह को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा, “अगर मुझे छह नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ती है, तो मैं आराम से करूंगा और अगर मुझे तीन या चार पर भी मौका मिलेगा तो मुझे इसमें भी कोई समस्‍या नहीं है।”

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ पांच मैचों में एरोन फिंच महज 157 रन ही बना पाए थे। फिंच ने रांची वनडे में 93 रन की पारी खेली थी। अन्‍य सभी मैचों में वो फ्लॉप रहे थे। वहीं, दूसरे सलामी बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्‍होंने पांच मैचों में 76.60 की औसत से 383 रन बनाए और प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अपने नाम किया।

एरोन फिंच ने आगे कहा, “कुछ लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में ऑस्ट्रेलिया को कुछ ज्यादा ही नोटिस किया होगा। मैं भी अपने खेल को लेकर काफी अच्‍छा महसूस कर रहा हूं। मेरे खेल में लय नजर आ रही है। ऐसा वक्‍त भी आता है जब आप अपनी तकनीक पर शक करने लगते हैं। मैं वही करूंगा जो पहले भी मेरे लिए काम कर चुका है।”

वर्ल्ड कप से पहले अब ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को यूएई में पाकिस्‍तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके आखिरी दो मैचों के लिए स्मिथ और वॉर्नर उपलब्ध थे। लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का सीधा वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि इससे पहले स्मिथ-वॉर्नर आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों की ओर से खेलते नजर आएंगे।

(पीटीआई इनपुट्स के साथ)