टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में रविवार (24 जून) को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर करारा जवाब दिया। सत्ता में तालिबान की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया दो बार अफगानिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर चुका है। अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकार में कमी का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया एक बार टेस्ट सीरीज और एक बार टी20 सीरीज खेलने से मना कर चुका है। हालांकि, आईसीसी इवेंट में खेलने से उसे परहेज नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि विश्व कप मैच हो सकते हैं, लेकिन द्विपक्षीय क्रिकेट क्यों नहीं हो सकते? अब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA)को दोगला तक बता दिया। उन्होंने कहा कि बिग बैश लीग में (BBL)में खेलने की अनुमति देते हैं तो द्विपक्षीय सीरीज क्यों नहीं खेल सकते?
अफगानिस्तान के साथ खेलना चाहिए
अमेजन प्राइम इवेंट में नाइन न्यूजपेपर से उस्मान ख्वाजा ने कहा, ” व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि हमें अफगानिस्तान के साथ खेलना चाहिए। मैं मुद्दे के दोनों पक्षों से सहानुभूति रखता हूं। मैं अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रुख के कई पहलुओं का पूरी तरह से सम्मान करता हूं और उनसे सहमत हूं, लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है, खेल को बढ़ावा देना।”
अफगानिस्तान के लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं
ख्वाजा ने आगे कहा, “यह दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने द्विपक्षीय सीरीज से पीछे हटने का फैसला किया है और मैंने राशिद खान से बात की। वह वास्तव में निराश था, खासकर इसलिए क्योंकि अफगानिस्तान के लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं। उनके लिए क्रिकेट उन कुछ चीजों में से एक है,जिसका वे आनंद लेते हैं और जो उन्हें खुशी देती है। यह तथ्य कि वे ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने जा रहे थे, बहुत बड़ा होने वाला था। उन्हें अब ऐसा देखने को नहीं मिलता। इसलिए यह वास्तव में लोगों को दुखी करता है और लोग सरकार से अलग हैं।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को क्यों कहा दोगला
ख्वाजा ने कहा, “अगर हम कहते हैं कि हम अफगानिस्तान के साथ नहीं खेलेंगे, तो यह दोगलापन भी है, क्योंकि हम फिर अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को बीबीएल में खेलने की अनुमति देते हैं। उन्हें 100 प्रतिशत खेलना चाहिए, लेकिन फिर आप एक को कैसे कर सकते हैं और दूसरे को नहीं?”
