एशियन लीजेंड्स लीग का पहला संस्करण 10 मार्च से शुरू हो गया है। कई बड़े नामों वाली पांच टीमें खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगी। एशियन स्टार्स, श्रीलंकाई लायंस, अफगानिस्तान पठान, इंडियन रॉयल्स और बांग्लादेश टाइगर्स पांच टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में कई बड़े नाम हिस्सा लेंगे। इनमें अंबाती रायुडू, शिखर धवन, उपुल थरंगा, तमीम इकबाल और कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो टूर्नामेंट के पहले संस्करण में एक दूसरे से भिड़ेंगे।

एशियन लीजेंड्स लीग की शुरुआत अफगानिस्तान पठान और एशियन लायंस के बीच मैच से हुई। दोनों टीमें 10 मार्च को उदयपुर के मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ीं। इसके अलावा 10 मार्च को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में इंडियन रॉयल्स का मुकाबला बांग्लादेश टाइगर्स से होगा। आइए जानते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 में इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स मैच कहां होगा?

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 में इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स मैच उदयपुर के मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स के बीच एशियन लीजेंड्स लीग 2025 मैच किस समय शुरू होगा?

इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स के बीच एशियन लीजेंड्स लीग 2025 मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे होगा।

भारत में इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स के बीच एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का लाइव टीवी पर कहां देख पाएंगे?

इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स के बीच एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का भारत में लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत में इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स एशियन लीजेंड्स लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स के बीच एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।

इंडियन रॉयल्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, एस बद्रीनाथ, फैज़ फज़ल, मनप्रीत गोनी, सुदीप त्यागी, शादाब जकाती, अनुरीत सिंह, अंबाती रायडू, करणवीर सिंह, बरिंदर सरन।

बांग्लादेश टाइगर्स टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), धीमान घोष (विकेटकीपर), नदीफ चौधरी, मोहम्मद अशरफुल, तुषार इमरान, मेहेदी मारुफ, अरिफुल हक, शुवागता होम, नईम इस्लाम, मुक्तार अली, इलियास सनी, शफीउल इस्लाम, नजीमुद्दीन।