एशिया कप 2025 का आठवां मुकाबला 15 सितंबर 2025 को श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा। यह ग्रुप बी का मुकाबला है। ग्रुप बी में अब तक तीन मैच खेले गए हैं। ग्रुप बी के पहले मैच में अफगानिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 94 रन से हराया। दूसरे मैच में बांग्लादेश ने हॉन्गकॉन्ग को 7 विकेट से हराया, जबकि तीसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। अब चौथे मैच में हॉन्गकॉन्ग को हराकर श्रीलंकाई टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। हॉन्गकॉन्ग ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही हारे हैं।
Asia Cup, 2025
Sri Lanka
153/6 (18.5)
Hong Kong, China
149/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 8 )
Sri Lanka beat Hong Kong, China by 4 wickets
एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के पहले मैच से ही चरित असालंका ने लोगों को याद दिलाया था कि उनकी टीम वास्तव में टी20 एशिया कप की गत विजेता है। यह तथ्य पूरी तरह से गलत नहीं है, लेकिन संदर्भ में देखने पर कुछ लोगों को हैरानी हो सकती है। उस ऐतिहासिक जीत के बाद से पिछले तीन वर्षों में श्रीलंका का प्रमुख टूर्नामेंटों में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है।
UAE vs OMAN, Asia Cup 2025 Match LIVE Cricket Streaming: Watch Here
हॉन्गकॉन्ग की बात करें तो, दो हार का मतलब है कि वह पहले ही क्वालिफिकेशन की दौड़ से बाहर हो चुके हैं, लेकिन निश्चित रूप से एक अच्छे प्रदर्शन के साथ बाहर होना चाहेंगे और ‘गत विजेता’ के खिलाफ इससे बेहतर कौन हो सकता है?
श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग की क्रिकेट टीमें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहली बार आमने-सामने होंगी। श्रीलंका ने पिछले पांच पूरे हुए टी20 इंटरनेशनल में से तीन में जीत हासिल की है, जबकि दो में हार का सामना किया है। वहीं हॉन्गकॉन्ग के मामले में यह आंकड़ा बहुत उलट है।
पिच और परिस्थितियां: स्पिन और क्या?
पिछले एक साल में दुबई की पिच ज्यादा स्कोर बनाने के लिए अनुकूल साबित नहीं हुई है, क्योंकि स्पिनरों को आमतौर पर परिस्थितियां अपने अनुकूल ही मिलती हैं। उदाहरण के लिए पाकिस्तान बनाम ओमान मैच में गिरे 17 विकेटों में से नौ स्पिन गेंदबाजों के हाथों गिरे, जबकि तेज गेंदबाजों ने नियमित रूप से तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
एहसान खान और वानिंदु हसरंगा पर रहेंगी नजरें
अगर हॉन्गकॉन्ग को उलटफेर करना है, तो उनके लिए सबसे अच्छा तरीका श्रीलंका की बल्लेबाजी को सीमित करना होगा। श्रीलंकाई लाइन-अप में कई खतरनाक बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके कभी-कभी कमजोर मध्यक्रम में कम से कम चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं- कामिल मिशारा, कुसल परेरा, असालंका और कामिंदु मेंडिस। ऑफ स्पिनर एहसान खान हॉन्गकॉन्ग के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 94 पारियों में 6.29 की इकॉनमी रेट से 128 विकेट लिए हैं, इसलिए यह मुकाबला काफी खास है।
बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए वानिंदु हसरंगा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी गुगली ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए और अगर गिल्लियां भारी नहीं होतीं तो शायद यह संख्या और भी हो सकती थी, क्योंकि जाकिर अली के मामले में गेंद उनके ऑफ स्टम्प से टकराई, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। ऐसी पिच पर जहां स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला रहा है, हसरंगा को अपने 133 टी20 इंटरनेशनल विकेटों में और इजाफा करने से रोकने के लिए हॉन्गकॉन्ग को खासा प्रयास करना होगा।
क्या महेश तीक्षना वापसी करेंगे?
श्रीलंका ने कहा है कि वह पूरी ताकत वाली टीम के साथ उतरेगा। इसका मतलब है कि बल्लेबाजी में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। गेंदबाजी में महेश तीक्षना की वापसी हो सकती है, क्योंकि पिच स्पिन के लिए मददगार होने की संभावना है। हॉन्गकॉन्ग की टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन चूंकि यह टूर्नामेंट का उनका आखिरी मैच है, इसलिए कुछ बेंच खिलाड़ियों को मौका मिलना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
ये हैं श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षना, दुष्मंता चमीरा, नुवान तुषारा।
हॉन्गकॉन्ग की संभावित प्लेइंग इलेवन: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हण चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
Sri Lanka vs Hong Kong Asia Cup Match Live Cricket Streaming Details In Hindi: एशिया कप 2025, श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच कब होगा?
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच सोमवार 15 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच के लिए टॉस का समय कितने बजे का निर्धारित है?
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच का भारत में किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच को भारत में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?
- एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच को भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
Sri Lanka vs Hong Kong Match Facts In Hindi: श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग मैच से जुड़े रोचक आंकड़े
- यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी प्रारूप में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच पहला मैच होगा।
- दुबई में खेले गए पिछले दस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से सात में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
- श्रीलंका ने आखिरी बार दुबई में 2022 में एशिया कप के फाइनल में खेला था, जिसमें उसने जीत हासिल की थी।
- पथुम निसांका के 902 रन, साल 2024 की शुरुआत के बाद से किसी पूर्ण सदस्य देश के टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
ये है श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग का फुल स्क्वाड
श्रीलंका की टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुशमंता चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षना, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो।
हॉन्गकॉन्ग की टीम: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, किंचित शाह, कल्हान चल्लू, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, शाहिद वासिफ, नसरुल्ला राणा, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, मार्टिन कोएत्जी, अली हसन।
