आत्मविश्वास से भरी बांग्लादेशी टीम एशिया कप 2025 में गुरुवार 11 सितंबर को अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप बी के दूसरे मैच में कमजोर मानी जा रही हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस टूर्नामेंट के दोनों ग्रुपों में ग्रुप बी निस्संदेह ज्यादा कठिन है। बांग्लादेश को सुपर 4 चरण में क्वालिफाई करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अफगानिस्तान की तरह हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
Asia Cup, 2025
Bangladesh
144/3 (17.4)
Hong Kong, China
143/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 3 )
Bangladesh beat Hong Kong, China by 7 wickets
लिटन दास की अगुआई वाली बांग्लादेश टीम इस टूर्नामेंट में लगातार तीन टी20 सीरीज जीतकर आ रही है। हालांकि, हॉन्गकॉन्ग को हल्के में नहीं लिया जा सकता। हॉन्गकॉन्ग ने ही 2014 टी20 विश्व कप में चटगांव में दो विकेट से जीत हासिल करके बांग्लादेश को उसके घरेलू मैदान पर चौंका दिया था।
BAN vs HK Weather/Pitch Report: जानें शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अबुधाबी के मौसम का हाल
हॉन्गकॉन्ग ने मंगलवार 9 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन अजमातुल्लाह उमरजई के 20 गेंदों में 50 और सेदिकुल्लाह अटल के 73 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में यासिम मुर्तजा की टीम 9 विकेट पर 94 रन ही बना पाई। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने अब तक अबुधाबी में केवल 2 टी20 मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश गुरुवार रात हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद करेगा।
Bangladesh vs Hong Kong Asia Cup Match Live Cricket Streaming Details In Hindi: एशिया कप 2025, बांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्ग लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच कब होगा?
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच गुरुवार 11 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच के लिए टॉस का समय कितने बजे का निर्धारित है?
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच अबुधाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच का भारत में किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच को भारत में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?
- एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच को भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
Bangladesh vs Hong Kong Match Facts In Hindi: बांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्ग मैच से जुड़े रोचक आंकड़े
- बाबर हयात और निजाकत खान 2014 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हॉन्गकॉन्ग की दो विकेट की जीत में शामिल खिलाड़ी हैं।
- बांग्लादेश ने अब तक अबुधाबी में केवल दो टी20 मैच खेले हैं और 2021 के टी20 विश्व कप के दौरान दोनों में हार का सामना किया है।
- सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन ने इस साल बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक छक्के (क्रमशः 23 व 22) लगाए हैं।
ये हैं बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग की टीमें
बांग्लादेश की टीम: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, सैफ हसन, जाकिर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, नूरुल हसन, शोरफुल इस्लाम, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब।
हॉन्गकॉन्ग की टीम: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, शाहिद वासिफ, नसरुल्ला राणा, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, मार्टिन कोएत्जी, अली हसन।