भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में आर्थिक तंगी के कारण उथल-पुथल मचा हुआ। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को बड़ा नुकसान हो सकता है। दरअसल, देश को एशिया कप 2022 की मेजबानी करनी है, जिसपर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। मेजबानी खोने पर उसे 5-6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 50 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। अब बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को सफलतापूर्वक आयोजन करने में लगा हुआ। इसी के आधार पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) इसपर फैसला लेगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह इसके चेयरमैन हैं।

इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए। एसएलसी के सचिव मोहन डीसिल्वा ने कहा, “अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि हम ऑस्ट्रेलियाई सीरीज का आयोजन कैसे करते हैं। जय शाह और एसीसी के अन्य अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो एशिया कप श्रीलंका में ही रहेगा। “

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही श्रीलंका में है और यह श्रृंखला 7 जून से शुरू होगी। डीसिल्वा ने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों की मेजबानी करने से बड़ा राजस्व प्राप्त होता है। इसलिए हम अभी भी देशों को श्रीलंका में खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे लिए राजस्व महत्वपूर्ण है। इस समय हमारे देश में डॉलर आना महत्वपूर्ण है। हम सभी एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार हैं और हम सभी सकारात्म हैं।”

एशिया कप 2022 शेड्यूल- एशिया कप टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाना है। इसके लिए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा। यह 20 अगस्त से खेला जाएगा। इससे टूर्नामेंट की छठी टीम पर मिलेगी। आईसीसी के सदस्य देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सीधे मुख्य आयोजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है।