तेज गेंदबाज अरूप दास ने 83 रन देकर आठ विकेट चटकाए जिससे असम ने रणजी ट्राफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां पंजाब को 51 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। असम के 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम शनिवार को चौथे दिन आठ विकेट पर 224 रन से आगे खेलने उतरी। टीम को जीत के लिए 64 रन की दरकार थी जबकि उसके दो विकेट शेष थे। पंजाब की टीम हालांकि 236 रन पर ढेर हो गई।
अरूप ने दिन के दूसरे ओवर में ही गीतांश खेड़ा (35) को पगबाधा आउट किया। उन्होंने अपने अगले ओवर में दीपक बंसल को भी पगबाधा करके 63.2 ओवर में पंजाब की पारी का अंत किया।
असम की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई थी लेकिन पहली पारी में 186 रन की बढ़त के कारण टीम पंजाब को मजबूत लक्ष्य देने में सफल रही। असम ने पहली पारी में 323 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब 137 रन ही बना पाया था। सेमीफाइनल में असम की भिड़ंत सौराष्ट्र से होगी।
झारखंड को 395 रन से रौंदकर मुंबई सेमीफाइनल में
मैसूर। इकबाल अब्दुल्ला और जय बिस्टा की फिरकी के जादू की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन शनिवार को यहां झारखंड को 395 रन से रौंदकर अंतिम चार में जगह बनाई। आफ स्पिनर बिस्टा ने 16 जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुल्ला ने 35 रन देकर पांच-पांच विकेट चटकाए जिससे झारखंड की टीम मुंबई के 490 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.5 ओवर में 94 रन पर ढेर हो गई।
झारखंड की ओर से सलामी बल्लेबाज शिव गौतम ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। उनके अलावा तीन और बल्लेबाज विराट सिंह (26), आनंद सिंह (12) और समर कादरी (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। मुंबई को सेमीफाइनल में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना है।
मध्य प्रदेश ने बंगाल को 788 रन का लक्ष्य दिया
मुंबई। रजत पाटीदार के बाद हरप्रीत सिंह ने भी शतक जड़ा जिससे मध्य प्रदेश ने रणजी ट्राफी क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में बंगाल को बेहद कारी हार देने की ओर अग्रसर है। मध्य प्रदेश ने 788 रन का विशाल लक्ष्य देने के बाद 113 रन तक बंगला के तीन विकेट चटकाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
मध्य प्रदेश की टीम शनिवार को पांच विकेट पर 338 रन से आगे खेलने उतरी और उसने शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाजों हरप्रीत सिंह (139) और अंकित डेन (69) के बीच छठे विकेट की 149 रन की साझेदारी की बदौलत नौ विकेट पर 560 रन बनाने के बाद पारी घोषित की। पाटीदार ने शुक्रवार को 137 रन बनाए थे।
इससे पूर्व मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 348 रन बनाने के बाद विरोधी टीम को 121 रन पर समेटकर 227 रन की बढ़त हासिल की थी जिससे बंगाल को 788 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में बंगाल ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 113 रन बनाए। कप्तान मनोज तिवारी 32 जबकि रिद्धिमान साहा छह रन बनाकर खेल रहे हैं। रविवार को मैच का अंतिम दिन है और ऐसे में मध्य प्रदेश का सेमीफाइनल में जगह बनाना लगभग तय है क्योंकि बंगाल के लिए 90 ओवर में 675 रन बना पाना लगभग नामुमकिन है।