भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए जमकर तैयारी कर रही है। भारतीय क्रिकेटर्स इंग्लैंड पहुंच गए हैं और नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे और अंडर-19 क्रिकेट टीम के पेसर अर्जुन तेंदुलकर भी इस वक्त टीम इंडिया के साथ हैं। वह नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए गेंदबाजी करते हुए उन्हें नेट प्रैक्टिस कराई।

तेंदुलकर और कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेंदुलकर कोहली को नेट प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं। वह विराट और धोनी के लिए गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने अर्जुन कपूर को कुछ खास टिप्स भी दिए हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि शास्त्री ने तेंदुलकर को कुछ ज्ञान की बातें बताईं।

दरअसल, जहां एक तरफ टीम इंडिया आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैचों की तैयारी कर रही है तो वहीं अंडर-19 की टीम भी 17 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका के दौरे की तैयारियों में जुटी है। तेंदुलकर भी इस टीम का हिस्सा हैं। यह पहली बार नहीं है कि अर्जुन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजी की है, इससे पहले भी पिछले साल न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुए वनडे मैचों के लिए तेंदुलकर नेट गेंदबाजों में शामिल थे। यहां भी रवि शास्त्री ने तेंदुलकर को टिप्स दिए थे।

अर्जुन टीम इंडिया के लिए लगातार नेट बॉलिंग करते आए हैं। पिछले साल महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 में भी उन्होंने महिला टीम के लिए नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी की थी। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए भी नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी की थी। बता दें कि भारत को अपना पहला मैच 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। दो मैचों की टी-20 सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। 1 अगस्त से टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।