लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में अपने 100 वें मैच में गुगली का दिलकश नजारा पेश करके चार विकेट लिये जबकि बाद में क्विंटन डिकाक ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर अर्धशतक बनाया जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर किंग्स इलेवन पंजाब को 39 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर इस टी20 लीग के नौवें टूर्नामेंट में जीत की राह पकड़ी।

मिश्रा ने तीन ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिये और इस टी20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने। कप्तान जहीर खान और क्रिस मौरिस ने भी कसी हुई गेंदबाजी की तथा एक एक विकेट लिया। उन्होंने किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 111 रन ही बनाने दिये। किंग्स इलेवन के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने सर्वाधिक 32 रन बनाये।  इसके बाद डिकाक : 42 गेंदों पर नाबाद 59, और संजू सैमसन  33  ने दूसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी करके मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोडी।

डेयरडेविल्स ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया। डिकाक की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल है जबकि सैमसन ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।  डेयरडेविल्स की यह वर्तमान टूर्नामेंट में पहली जीत है जबकि किंग्स इलेवन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।