DC vs MI, VIVO IPL 2019 Highlights at Hotstar, Star Sports 1: दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड करते ही अमित मिश्रा ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे किए। अमित मिश्रा आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच के दौरान अमित मिश्रा ने अपने पहली ही गेंद पर रोहित को बोल्ड कर मुंबई को पहला झटका देने का काम किया। आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में अमित मिश्रा मलिंगा के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मलिंगा ने 115 मैच में 161 विकेट लिए हैं तो वहीं मिश्रा ने यह कारनामा अपने 140 वें मैच में किया। केकेआर के लिए खेलने वाले पीयूष चावला इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
पीयूष चावला 152 मैच में 146 विकेट ले चुके हैं और इस सीजन खेले जा रहे आईपीएल के दौरान उनके पास बी 150 विकेट पूरा करने का मौका होगा। वहीं रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने 8000 टी20 रन पूरे किए। रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अमित मिश्रा की गेंद को पढ़ने में वो भूल कर बैठे और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा के लिए अच्छी बात यह रही कि टीम को उनके विकेट का बड़ा नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
Mishra bamboozles Hitman https://t.co/wmNUbRico4 via @ipl
— amit kumar (@amitkum66253697) April 19, 2019
मुंबई ने दिल्ली को 40 रनों के बड़े अंतर से हराकर इस सीजन की अपनी छठी जीत दर्ज की। मुंबई के लिए एक बार फिर हार्दिक पंड्या ने अंतिम के ओवरों में जमकर रन बटोरने का काम किया। वहीं दिल्ली की ओर से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। शिखर धवन के आउट होते ही टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी।