ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय अंडर-19 टीम को चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट के आने वाले सितारे माने जाने लगे हैं। पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में क्रिकेट के दिग्गजों को सचिन तेंदुलकर की छवि नजर आती है। अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए पृथ्वी ने लिखा, ”भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए सभी फैंस का शुक्रिया’!! भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी करना मेरे लिए बेहद खास रहा, यह टीम मेरे परिवार से कम नहीं, इन्हें भुलाना संभव नहीं है”। खिलाड़ियों के बाद पृथ्वी ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा अंडर-19 कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की। पृथ्वी ने लिखा, ”टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ कोच राहुल सर का रहा है, उनके बगैर यह संभव नहीं था। राहुल सर के मुंह से निकला हर शब्द मुझे एक बेहतर इंसान के साथ-साथ शानदार खिलाड़ी बनना सिखाया। राहुल द्रविड़ जैसा कोच हर क्रिकेटर को नहीं मिल सकता”।
इसके बाद पृथ्वी ने सपोर्ट स्टाफ को भी इस जीत का श्रेय दिया। पृथ्वी ने लिखा, ”मैदान पर खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन के पीछे काफी लोगों का हाथा होता है। टीम के सपोर्ट स्टाफ ने खिलाड़ियों का काफी सहयोग किया, धन्यवाद सभी को…”। पृथ्वी शॉ मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह ही आक्रमक नजर आते हैं। पृथ्वी जिस तरह के शॉट खेलते हैं, उसे देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान हैं।
पृथ्वी इस साल आपको आईपीएल में भी अपने बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे। इस बार नीलामी के दौरान अंडर-19 टीम के कई स्टार को टीमों ने खरीदा है। इन नामों में शिवम मावी, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और कमलेश नागरकोटी ऐसे नाम हैं जिन पर जमकर पैसा बरसा है। पृथ्वी शॉ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।