IND vs BAN, 2nd T20I, Bangladesh tour of India, 2019: भारत ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। इस मैच में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रोहित ने 43 गेंद में ताबड़तोड़ 85 रन की पारी खेली और धवन के साथ पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की। रोहित ने अपनी पारी में छह छक्के और इतने ही चौके भी लगाए। यही वजह रही कि भारत 4.2 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रहा। इसके बाद क्रिकबज.कॉम पर मैच की बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। शो के होस्ट गौरव कपूर के एक सवाल के जवाब में सहवाग ने रोहित को विराट से बेहतर बता दिया।
सहवाग ने शो के दौरान कहा कि टीम इंडिया में जिस तरह का काम कर रहे हैं वो कभी सचिन तेंदुलकर किया करते थे। रोहित का बेखौफ अंदाज टीम के काम आता है। रोहित जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर लेते हैं वो हर किसी के बस की बात नहीं है। सहवाग ने आगे कहा, ‘रोहित के पास ऐसी काबिलियत है कि वह एक ओवर में तीन-चार छक्के लगा सकें, हमने उन्हें ऐसा कई बार करते हुए देखा है, वो 40-45 गेंदों में आसानी से 80-90 रन बना लेते हैं। ऐसा मैंने कभी विराट कोहली को करते नहीं देखा है।’
इसके साथ ही रोहित ने इस मैच के दौरान एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैचों का शतक पूरा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने। पाकिस्तान के शोएब मलिक एकमात्र पुरुष क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम पर 111 मैच दर्ज हैं। ऐसा करने वाले रोहित पहले पुरुष भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर टी-20 100 से अधिक मुकाबले खेल चुकी हैं।


