England vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद इंग्लैंड ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की। इयोन मॉर्गन की कप्‍तानी में इंग्लैंड की टीम इस साल वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ चौथा वनडे जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज अपने नाम किया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने भारत के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। दरअसल, इंग्‍लैंड ने वनडे क्रिकेट में चौथी बार 340 या इससे ज्‍यादा रनों का चेज करने में सफलता हासिल की। शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 341 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 7 गेंद रहते ही 3 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड अब 340 से अधिक रनों का टारगेट चेज करने में टॉप पर पहुंच गई है। इंग्लैंड से पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज था। इंग्लैंड के बल्लेबाजों का फॉर्म अगर वर्ल्ड कप में ऐसा ही रहा तो वह भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 340 रनों से अधिक लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन बार जीत हासिल कर चुकी है। इंग्लैंड और भारत इस मामले में काफी समय तक बराबरी पर थे, लेकिन शुक्रवार को पाकिस्तान को हराते ही इंग्लैंड इस मामले में भारत को पछाड़ आगे निकल गई। पाकिस्‍तान के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड ने दूसरी बार 300 से ज्यादा का स्कोर चेज करने में कामयाबी हासिल की। दूसरी टीमों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका अब तक दो बार 340 से अधिक का लक्ष्य हासिल करने में सफलता हासिल की।

वहीं ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड की टीम भी एक-एक बार 340 से अधिक का टारगेट अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने यह कमाल भारत के खिलाफ इसी साल मोहाली में खेले गए वनडे के दौरान किया। इस मैच में एस्टन टर्नर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 359 रनों के लक्ष्य को 13 गेंद रहते ही हासिल कर लिया था।