आईपीएल के इस सीजन में खिलाड़ियों और अंपायर के बीच रिश्तों ज्यादा ही तल्खियां देखीं गईं। खेल के मैदान पर अंपायर और खिलाड़ियों के बीच कहासुनी के कई मामले सामने आए। ताजा मामला आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच का। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इंग्लिश अंपायर नीजल लॉन्ग और विराट कोहली के बीच कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद इंग्लिश अंपायर नीजल लॉन्ग इतने नाराज दिखे कि वह अंपायर रूम में पहुंचे तो उन्होंने दरवाजे पर ही लात मार दी और दरवाजा टूट गया।

क्या है मामला: मामला बीते शनिवार का है जब विराट कोहली की टीम आरसीबी और हैदराबाद की टीम के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान अंपायर नीजल लॉन्ग ने आरसीबी के गेंदबाज उमेश यादव की गेंद को नो बॉल करार दे दिया। लेकिन जब टीवी में फुटेज देखा गया तो यह गेंद नो बॉल नहीं थी। अंपायर की इस गलती के लिए विराट कोहली नाराज हो गए। विराट कोहली ने इस फैसले का विरोध जताया हालांकि यह फैसला वापस नहीं लिया गया।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) ने मामले की जानकारी मैच रेफरी नारायम कुट्टी को दे दी है। अंपायर लॉन्ज ने भरपाई के तौर पर पांच हजार रुपए दे दिए हैं। कर्नाटक राज्य क्रिकेट असोसिएशन का कहना है कि हम इस मामले को प्रशासकों की समिति(CoA)की जानकारी में ले आएंगे। बोर्ड के सचिव सुधाकर राव का कहना है कि हम इस मामले को लेकर हम सीओए को लिख रहे हैं।हमारा दायित्व है कि हम इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दें।