भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे भारतीय टीम के लिए बेहद अहम माने जाते हैं। धोनी वहां से ना सिर्फ गेंदबाजों का हौसला अफजाई करते हैं, बल्कि बल्लेबाजों की हरकतों पर भी कड़ी नजर रखते हैं। भारत को गेंदबाजी के दौरान जब भी डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लेने की जरूरत महसूस होती है तो कप्तान विराट कोहली एक बार महेंद्र सिंह धोनी से सलाह जरूर लेते हैं। धोनी द्वारा लिए गए डीआरएस अक्सर सही साबित होते हैं, यही वजह है कि क्रिकेट के दिग्गज डीआरएस को ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ कहते हैं। चौथे वनडे में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब रोहित शर्मा के कहने पर कप्तान डीआरएस लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन धोनी के मना करते ही उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। दरअसल, बारिश के बाद जब मैच की शुरुआत हुई तो भारतीय गेंदबाज किसी भी कीमत पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश कर रहे थे। हाशिम अमला क्रीज पर मौजूद थे, इसी दौरान जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर धोनी ने कॉट बिहाइंड की अपील की। वहां पास खड़े रोहित शर्मा ने यकीन के साथ कोहली से डीआरएस लेने को कहा, लेकिन कोहली ने जैसे ही धोनी की तरफ देखा वो समझ गए गेंद बल्ले से नहीं लगी है।

विराट कोहली।

इसके बाद जब रीप्ले को स्लो मोशन के जरिए देखा गया तो पता चला कि गेंद बल्ले से काफी दूर थी। इस तरह धोनी ने एक बार फिर विराट कोहली को गलत डीआरएस लेने से बचा लिया। ऐसा पहली बार नहीं है जब धोनी ने विराट की इस तरह मदद की हो, वो अक्सर विराट कोहली को मैदान पर सही डीआएस लेने की सलाह देते रहते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान भी वह अपने अनुभव से कई बार सामने वाले बल्लेबाज को आउट होने से बचाने का काम किया है।

हालांकि, भारतीय टीम चौथे वनडे में जीत हासिल नहीं कर पाई और इस मैच को जीत दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापसी करने में कामयाब रही। भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए अभी एक मैच को और जीतना है। टीम की कोशिश मंगलवार को होने वाले पांचवें वनडे को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी।