भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे। धोनी ने टीम चयन से एक दिन पहले अपने आपको इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं बताया। धोनी टैरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, और ऐसी खबरें हैं कि अगले दो महीने में से काफी वक्त वह इस रेजिमेंट के साथ गुजारेंगे। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए धोनी की जगह किस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में एंट्री मिलती है। वैसे तो वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ जुड़े रहने वाले ऋषभ पंत का नाम इस लिस्ट में टॉप पर आता है। लेकिन बीसीसीआई आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को टीम में शामिल कर सभी को हैरान कर सकती है। घरेलू टूर्नामेंटों में श्रीकर भरत का प्रदर्शन गजब का रहा है। यही वजह है कि क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की नजर 25 साल के इस युवा विकेटकीपर बनी हुई है।

पिछले एक साल को दौरान इंडिया-ए की तरफ से भरत ने 11 अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की ए टीम के खिलाफ खेलते हुए 686 रन बनाया है। इतने ही मैचों के दौरान वह 41 कैच और 6 स्टंपिंग करने में भी सफल रहे हैं। श्रीकर भरत भारतीय टेस्ट टीम के लिए सही विकेटकीपर साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक मारकर ऋषभ पंत ने टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी मजबूत जरूर की, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग से दिग्गज असंतुष्ट नजर आए।

ऐसे में रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ चयनकर्ता श्रीकर भरत पर दांव खेल सकते हैं। रिद्धिमान साहा ने अपना पिछला मैच जनवरी 2018 में खेला था। वह चोट की वजह से लंबे समय तक टीम से दूर रहे हैं। साहा और पंत के अलावा दूसरे विकेटकीपर को लेकर 2-3 नामों पर चर्चा हो सकती है। इनमें संजू सैमसन और ईशान किशन का नाम प्रमुख है। ये दोनों ही खिलाड़ी युवा हैं और विकेटकीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी करना भी जानते हैं।