भारतीय अंडर 19 टीम के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा के नाबाद 102 रनों की बदौलत बे ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही। भारत की तरफ से मनजोत कालरा ने सबसे अधिक 101 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम साल 2018 की वर्ल्ड चैंपियन टीम बन गई है। 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 11.1 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए ईशान, शिवा, नागरकोटी और रॉय को दो-दो सफलताएं मिलीं। शिवम को एक विकेट मिला। जीत के बाद खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए तो वहीं कोच राहुल द्रविड़ भी इस मौके पर बेहद खुश थे। मैच के बाद खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच द्रविड़ को दिया। वहीं द्रविड़ ने इस जीत के पीछे की वजह खिलाड़ियों की दो साल से की गई कड़ी मेहनत को माना। भारतीय टीम की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं।

u19 world cup 2018, u19 world cup 2018 final, u19 world cup 2018 final date, u19 world cup 2018 final scorecard, u19 world cup 2018 live score, क्रिकेट, india vs australia u19, india vs australia u19 final, india vs australia u19 world cup, under 19 world cup, under 19 world cup 2018, under 19 world cup 2018 live score, under 19 world cup 2018 final, u19 world cup 2018 final, india vs australia u19 live score, live score, क्रिकेट स्कोर, लाइव स्कोर, अंडर १९ वर्ल्ड कप २०१८ फाइनल लाइव, क्रिकेट लाइव, भारत वस ऑस्ट्रेलिया, इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, live cricket score, india vs australia, इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया, u19 cricket world cup 2018, u19 live score, India vs australia live score, Kumar Vishvas tweet on indian cricket team, say Sinh Shavak and Guru Dronacharya, Guru Dronacharya, Kumar Vishvas tweet, Kumar Vishvas, tweet, indian cricket team,
वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया। (Photo Courtesy: Twitter)

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी टीम को अनोखे अंदाज में बधाई दी है। गंभीर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ”बच्चे तो बच्चे, बाप रे बाप!!! गंभीर ने 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की तस्वीर 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ जोड़ा है। गंभीर ने इस तस्वीर के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बेहद मजबूत है।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में इससे पहले साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी मे तो वहीं 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीत चुकी है। इसके अलावा 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भी भारतीय टीम वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है। 2012 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए खिताबी जीत हासिल की थी।