भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अलग-अलग तरह के शॉट्स के साथ फैन्स का मनोरंजन करते रहे हैं। धोनी ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुछ ऐसे शॉट्स भी लगाए जो धोनी का ट्रेडमार्क शॉट बन गया। उन शॉट्स को अक्सर उनके प्रशंसक और युवा बल्लेबाज खेलने की कोशिश करते हैं। धोनी का ऐसा ही एक पसंदीदा शॉट है हेलीकॉप्टर शॉट। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद कई बार धोनी के इस शॉट को खेलने का प्रयास कर चुके हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप क्‍वॉलिफायर 2018 के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शहजाद ने इस तरह का एक शॉट खेला। जिसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर वो ट्रोल हो गए। मोहम्मद शहजाद धोनी के फैन हैं और वो उन्हें विकेटकीपिंग से लेकर बल्लेबाजी तक फॉलो करते हैं। इस साल आईसीसी विश्वकप 2019 के लिए वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों क्‍वॉलिफाई कर चुके है। फाइनल मैच में शहजाद ने टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने का काम किया, उन्होंने सबसे अधिक 84 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाया।

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (एक्सप्रेस फोटो)

मोहम्मद शहजाद के इस पारी के बदौलत ही आईसीसी वर्ल्ड कप क्‍वॉलिफायर 2018 का खिताब अफगानिस्तान अपने नाम करने में कामयाब रही। फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। गेंदबाजी में युवा स्पिनर मुजीब जादरान ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए, तो वहीं इस मैच में ही राशिद खान ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया। राशिद खान अब 100 वनडे विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं।

राशिद खान आईपीएल में इस साल भी हैदराबाद टीम का हिस्सा है। हैदराबाद ने उन्हें 9 करोड़ में आरटीएम के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं युवा स्पिनर मुजीब जादरान को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में 4 करोड़ में शामिल किया। राशिद तो आईपीएल में अपनी अहमियत साबित कर चुके हैं, इस साल पंजाब की नजरें मुजीब जादरान के प्रदर्शन पर टिकी होगी।