ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने राशिद खान की धारदार गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 17 रनों से हरा दिया। राशिद ने इस मैच में दो ओवर गेंदबाजी की और तीन रन देकर पांच विकेट चटकाए, जो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।राशिद इस साल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने छह मैचों में 82 रन देकर 12 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने राशिद खान के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने का सिलसिला 10 मैचों का कर लिया है।
अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने का विश्व कीर्तिमान पहले ही अफगानिस्तान के नाम था, जिसमें टीम ने एक और इजाफा कर लिया। लगातार सर्वाधिक मैच जीतने की बात करें तो इस सूची में इंग्लैंड की टी-20 टीम दूसरे स्थान पर है। उसने लगातार आठ मैच जीते हैं। भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम इस सूची में लगातार सात टी-20 मैचों में जीत के रिकॉर्ड के साथ छठे स्थान पर है। अफ़ग़ानिस्तान ने अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ये टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान की लगातार 10वीं जीत है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। बारिश से प्रभावित आज के मैच में राशिद खान के साथ 90 रनों की पारी खेलने वाले नजीब तराकाई को भी मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
क्रिकेट सहित खेल जगत की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली अफ़ग़ानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 12 रन पर अपने दो विकेट गवां दिए थे। नजीब तराकाई ने समीउल्लाह शेनवारी (17) के साथ 54 रन जोड़कर टीम को संभाला। हालांकि 10वें ओवर तक शेनवारी के साथ शफीकुल्लाह भी आउट हो चुके थे। नजीब के एक छोर सम्भाले रखा और अंतिम ओवर में आउट हुए। मोहम्मद नबी ने 15 गेंदों में तेज़ 34 रन बनाये और टीम को 184/8 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। करीम जनत ने भी 20 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से अपना टी20 डेब्यू कर रहे बैरी मैकार्थी ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। स्टुअर्ट थॉम्प्सन और जैकब म्युलडर ने 1-1 विकेट लिया। अफ़ग़ानिस्तान ने पिछले साल वेस्टइंडीज को वर्ल्ड टी20 में हराने के बाद से एक भी मैच नहीं गंवाया है।

