Jun 27, 2025

हाथ की सिर्फ उंगलियों या पीछे की हथेली पर बनवाएं ये मेहंदी डिजाइन्स? जानिए वेस्टर्न ड्रेस के साथ क्या लगेगा बेहतर

Archana Keshri

जब बात होती है वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल टच देने की, तो मेहंदी एक बेहतरीन तरीका साबित हो सकती है। लेकिन पूरी हथेली या बाजू पर भारी-भरकम मेहंदी डिजाइन वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ मेल नहीं खा पाती।

ऐसे में सवाल उठता है — क्या सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगवाना बेहतर होगा या फिर पीछे की हथेली यानी बैक हैंड पर? चलिए जानते हैं दोनों के फायदे और ट्रेंड्स के अनुसार क्या रहेगा परफेक्ट।

मिनिमल लेकिन एलिगेंट

अगर आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ मेहंदी लगवाने का सोच रही हैं, तो सिर्फ उंगलियों पर डिजाइन बनवाना आजकल का सबसे ट्रेंडी ऑप्शन है।

क्यों चुनें ये स्टाइल?

यह सिंपल लेकिन क्लासी लुक देता है। नेल आर्ट या रिंग्स के साथ भी जंचता है। कैज़ुअल आउटफिट्स से लेकर पार्टी ड्रेस तक के साथ सूट करता है।

पॉपुलर डिजाइन्स:

नेट या जाल डिजाइन, पत्तियां और छोटी डॉट्स, जियोमेट्रिक फिंगर रिंग पैटर्न

स्टाइलिश और फोकस्ड

वेस्टर्न ड्रेस के साथ अगर आप थोड़ी ज्यादा मेहंदी चाहती हैं लेकिन फिर भी सिंपल रहना चाहती हैं, तो सिर्फ हथेली के पीछे (बैक हैंड) पर डिजाइन बनवाना बढ़िया ऑप्शन है।

क्यों चुनें ये स्टाइल?

फोटो में बैक हैंड सबसे ज्यादा नजर आता है। ब्रेसलेट्स और घड़ियों के साथ अच्छा दिखता है। यह मेहंदी जल्दी सूखती है और टिकती भी ज्यादा है।

पॉपुलर डिजाइन्स:

चेन या कंगन जैसा डिजाइन, अर्धचंद्राकार या आधा मंडला पैटर्न, बोटैनिकल यानी पत्तों-फूलों की थीम

दोनों का कॉम्बिनेशन भी हो सकता है स्मार्ट चॉइस

अगर आप थोड़ी एक्सपेरिमेंटल हैं, तो आप उंगलियों और बैक हैंड दोनों जगह हल्के डिजाइन्स का कॉम्बिनेशन भी रख सकती हैं। इससे लुक भी बना रहेगा और आपको ओवरडोन भी नहीं लगेगा।

वेस्टर्न आउटफिट के अनुसार क्या चुनें?

स्लीवलेस गाउन- बैक हैंड मेहंदी या उंगलियों पर नेट पैटर्न

वेस्टर्न टॉप्स और जीन्स-

सिर्फ उंगलियों पर सिंपल डिजाइन

ऑफ-शोल्डर ड्रेसेज-

बैक हैंड पर चेन लुक या ब्रेसलेट मेहंदी

पार्टीवेयर जंपसूट-

उंगलियों और बैक हैंड का मिनिमल मिक्स

गर्मियों में चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे