अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब शुरुआत के बावजूद अफगानिस्तान 235 रन बनाने में सफल रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 34.3 ओवर में 143 रन ही बना पाई।अफगानिस्तान की ओर से अल्लाह गजनफर ने 6.3 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। बांग्लादेश का एक समय स्कोर 25.2 ओवर में 2 विकेट पर 123 रन था, लेकिन उसने अपने अगले 8 विकेट महज 23 रन के भीतर गंवा दिए।
Afghanistan and Bangladesh in UAE, 3 ODI Series, 2024
Afghanistan
235 (49.4)
Bangladesh
143 (34.3)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
Afghanistan beat Bangladesh by 92 runs
अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 71 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी ने छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। हशमतुल्लाह शाहिदी 92 गेंद में 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोहम्मद नबी ने एक छोर संभाला और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। नबी 84 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 4-4 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की तरह बांग्लादेश की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसने चौथे ओवर की पहली गेंद पर ओपनर तंजीद हसन का विकेट गंवा दिया। अल्लाह गजनफर ने तंजीद हसन को बोल्ड किया। तंजीद हसन 5 गेंद में 3 रन ही बना पाए। तंजीद हसन की जगह नजमुल हुसैन शांतो बल्लेबाजी के लिए आए। चार ओर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 12 रन है। सौम्य सरकार के 14 गेंद में 7 रन हैं।
शोरफुल इस्लाम 50वां ओवर लेकर आए। उनकी चौथी गेंद पर फजलहक फारुकी रन आउट हो गए। फारुकी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस तरह अफगानिस्तान की पारी 235 रन पर ऑलआउट हुई। उसकी ओर से नबी और शाहिदी ने अर्धशतक लगाए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 4-4 विकेट लिए। शोरफुल इस्लाम ने एक विकेट लिया।
तस्कीन अहमद 48वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी और चौथी गेंद पर अल्लाह गजनफर को पवेलियन की राह दिखाई। मोहम्मद नबी 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 गेंद में 84 रन बनाकर तंजीद हसन के हाथों कैच हुए। अल्लाह गजनफर को तस्कीन अहमद ने बोल्ड कर दिया। 48 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 9 विकेट पर 219 रन है।
45 ओवर का खेल हो चुका है। अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 197 रन है। मोहम्मद नबी के 75 गेंद में 76 रन हैं। नांगेयालिया खारोटे के 7 गेंद में 1 रन हैं। इससे पहले राशिद खान 43वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौटे। वह एक चौके की मदद से 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। उनका मुस्तफिजुर रहीम ने कैच लपका। राशिद से पहले हसमतुल्लाह शाहिदी 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर 92 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। शाहिदी को मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड किया।
मोहम्मद नबी और हसमतुल्लाह शाहिदी अर्धशतक लगा चुके हैं। मोहम्मद नबी ने 37वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 53 गेंद में पचासा लगाया। शाहिदी ने 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। शाहिदी ने अपना पचासा पूरा करने के लिए 87 गेंदें खेलीं। दोनों के बीच 117 गेंद में 101 रन की साझेदारी हो चुकी है। अफगानिस्तान का स्कोर 173/5 (39.4) है।
34 ओवर का खेल हो चुका है। अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 141 रन है। हसमतुल्लाह शाहिदी के 78 गेंद में 44 रन हैं। मोहम्मद नबी के 41 गेंद में 40 रन हैं। दोनों के बीच 84 गेंद में 70 रन की साझेदारी हो चुकी है। पिछले 5 ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 21 रन बनाए हैं और एक भी विकेट नहीं गिरा है।
28 ओवर का खेल हो चुका है। अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 114 रन है। मोहम्मद नबी के 23 गेंद में 27 और हसमतुल्लाह शाहिदी के 60 गेंद में 31 रन हैं। दोनों के बीच 48 गेंद में 43 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोहम्मद नबी ने अब तक एक और शाहिदी ने 2 चौके लगाए हैं।
तस्कीन अहमद 20वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी आखिरी गेंद पर गुलबदीन नायब को तंजीद हसन के हाथों कैच करा दिया। गुलबदीन नायब 3 चौके की मदद से 32 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुलबदीन नायब की जगह मोहम्मद नबी बल्लेबाजी के लिए आए। 20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 71 रन था। हसमतुल्लाह शाहिदी के 35 गेंद में 18 रन थे।
19 ओवर का खेल हो चुका है। अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 62 रन है। हसमतुल्लाह शाहिदी और गुलबदीन नायब के बीच 55 गेंद में 27 रन की साझेदारी हो चुकी है। हसमतुल्लाह शाहिदी के 33 गेंद में 16 रन हैं। गुलबदीन नायब के 28 गेंद में 15 रन हैं। दोनों ही बल्लेबाज अब तक 2-2 चौके लगा चुके हैं।
मुस्तफिजुर रहीम 10वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर सैदुल्लाह अटल को एलबीडब्ल्यू कर दिया। सैदुल्लाह अटल 3 चौके की मदद से 30 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह अजमतुल्लाह उमरजई बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि, वह खाता भी नहीं खोल पाए और पांचवीं गेंद पर मुश्फिकुर रहीम को अपना कैच थमा बैठे। अजमतुल्लाह उमरजई की जगह गुलबदीन नायब बल्लेबाजी के लिए आए। दस ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 36 रन है।
मुस्तफिजुर रहीम 8वां ओवर लेकर आए। मुस्तफिजुर रहीम ने अपनी दूसरी गेंद पर रहमत शाह को मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच करा दिया। रहमत शाह 13 गेंद में 2 रन ही बना पाए। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी क्रीज पर आए। आठ ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 34 रन है।
रहमानुल्लाह गुरबाज को तस्कीन अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। सिद्दिकउल्लाह अटल 2 रन बनाकर क्रीज पर। अफगानिस्तान का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 7 रन। रहमत शाह नए बल्लेबाज है।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रहमानुल्लाह गुरबाज और सिद्दिकउल्लाह अटल क्रीज पर। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने गेंदबाजी की शुरुआत की। चौथी गेंद पर सिंगल आया। सिद्दिकउल्लाह अटल ने अगली गेंद पर सिंगल लिया। गुरबाज ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। अफगानिस्तान ने पहले ओवर के बाद बगैर विकेट के 6 रन बना लिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज 5 और सिद्दिकउल्लाह अटल 1 रन बनाकर क्रीज पर।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नांगेयालिया खारोटे, फजलहक फारुकी।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, तौहीद हृदोय, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना है। दोपहर 3:00 बजे टॉस हुआ। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसका मतलब है कि नजमुल हुसैन शांतो की अगुआई वाली बांग्लादेश को पहले गेंदबाजी करनी होगी।
पिछले 6 सप्ताह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बहुत ही इवेंटफुल रहे हैं, लेकिन बहुत ही निराशाजनक। उन्हें पहले विदेश में पराजय का सामना करना पड़ा और फिर घरेलू मैदान पर एक ऐसी टीम से हार का सामना करना पड़ा जिसने कई वर्षों से उपमहाद्वीप में जीत हासिल नहीं की थी।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले 10 मैच में 46.9 के औसत और 93.05 के स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए हैं। वहीं, अजमतुल्लाह उमरजई ने पिछले 10 मैच में 76.83 के औसत और 108.72 के स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।
अफगानिस्तान के राशिद खान ने पिछले 4 मैच में 3.47 की इकॉनमी और 20.45 के स्ट्राइक रेट से 11 विकेट लिये हैं। वहीं मोहम्मद नबी ने पिछले 9 मैच में 4.06 की इकॉनमी और 44.6 के स्ट्राइक रेट से 10 विकेट लिये हैं।
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारुकी, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, दरवेश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, नूर अहमद, अब्दुल मलिक, बिलाल सामी, नावेद जादरान।
बांग्लादेश टीम: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, तौहीद हृदयोय, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, जाकिर हसन, जेकर अली, नसुम अहमद, नाहिद राणा।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना है। लाइव स्कोर और मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।