टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान का सुपर-8 में खाता खुल गया। यह अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। इब्राहिम जारदरान ने 51 और गुरबाज ने भी अर्धशतक जमाया।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर हैट्रिक ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर में 127 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। उनके अलावा केवल मार्कस स्टोइनिस (11) और मिचेल मार्श (12) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
अफगानिस्तान की ओर से गुलबद्दीन नाइब ने चार, नवीन उल हक ने तीन, अजमातुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का पिछले 8 मैच से चलता आ रहा जीत का सिलसिला खत्म हो गया। अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में भारत का सामना किया था जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को मात दी।
ICC Men's T20 World Cup, 2024
Afghanistan
148/6 (20.0)
Australia
127 (19.2)
Match Ended ( Day – Super Eight – Match 8 )
Afghanistan beat Australia by 21 runs
AUS vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। ग्रुप राउंड के चारो मैच जीतने के बाद टीम ने सुपर-8 के पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी। वहीं अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली।
नमस्कार, जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में ग्रुप 1 का मुकाबला है। आज अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।
