अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान, इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कैप्टन जोस बटलर और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक उन हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो 2024 अबू धाबी टी10 में खेलते दिखेंगे। बांग्ला टाइगर्स ने राशिद और कार्तिक को चुना, जबकि डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने मार्कस स्टोइनिस के साथ बटलर को भी अपने साथ जोड़ा।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बटलर को निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और महेश तीक्ष्णा के साथ खेलते देखा जाएगा, जिन्हें ग्लेडिएटर्स ने रिटेन किया था। इस बीच, तीक्ष्णा के श्रीलंकाई टीम के साथी मतिशा को पथिराना न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने अपने साथ जोड़ लिया है। स्ट्राइकर्स, पिछली बार की विजेता है। उसने अपने कोर खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, अकील हुसैन, मोहम्मद आमिर को रिटेन किया है।
कार्तिक ने तीसरा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट साइन किया
यूएई के मुहम्मद वसीम और मुहम्मद जवादुल्लाह की जोड़ी को भी टी10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। दोनों आईएलटी20 में शारजाह वारियर्स के लिए भी खेल चुके हैं। अबू धाबी टी10, कार्तिक द्वारा साइन किया गया तीसरा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है। इससे पहले उन्होंने लीजेंड्स लीग 2024 और एसए20 2025 में हिस्सा लिया था। इससे पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। 39 वर्षीय कार्तिक को आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बैटिंग कोच और मेंटर भी नियुक्त किया गया था।
कार्तिक के साथ खेलते दिखेंगे शाकिब
हाल ही में अपने टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शाकिब अल हसन अबू धाबी टी10 में टाइगर्स में कार्तिक और आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल साथ खेलते दिखेंगे। नॉर्दर्न वॉरियर्स में फिन एलन के साथ ट्रेंट बोल्ट फिर से खेलते दिखेंगे, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन टीम अबू धाबी में शामिल हुए, जिसने जॉनी बेयरस्टो और शिमरॉन हेटमायर को भी साइन किया। इस सीजन में अबू धाबी टी10 का विस्तार दस टीमों की लीग में होगा, जिसमें बोल्ट अजमान और यूपी नवाब नई टीमें हैं।